सुशांत सिंह राजपूत केस में आजतक को दिए इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने अपना पक्ष रखते हुए कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने 8 जून यानी जिस दिन उन्होंने सुशांत का घर छोड़ा था, उसकी पूरी डिटेल बताई. 8 जून को जब वे सुशांत के घर पर थीं तब क्या हुआ था और उनके जाने के बाद क्या हुआ, इनपर रिया ने खुलकर बात की है.
रिया ने बताया- '8 जून को मेरी एक थेरेपी सेशन बुक थी डॉक्टर सुजेन वॉकर के साथ. सुबह 11.30 बजे की. तो इससे ये साबित होता है कि मेरा कोई इरादा नहीं था 8 जून को जाने का. मैं अपने घर पर थैरिपी सेशन नहीं कर सकती थी. मैं नहीं चाहती कि मेरे माता-पिता मुझे उस हालत में देखें. मुझे एक बहादुर चेहरा उनके लिए रखना पड़ता है. क्योंकि कोई भी माता-पिता अपने बच्चे को ऐसा नहीं देखना चाहेंगे.'
'तो इसलिए, 8 जून को जब मेरी थेरेपी सेशन थी तो मैंने सुशांत को बोला कि मेरा थेरेपी सेशन है. तो उन्होंने मुझे कहा कि नहीं. आप थेरेपी सेशन यहां मत करो. आप घर जाओ. तो मैंने कहा कि मुझे थेरेपी सेशन करके जाने दो. उन्होंने बोला कि नहीं. आप थेरेपी सेशन के पहले जाओगे. क्योंकि मेरी बहन आ रही है. मैंने उनको फोन किया है.'
'पिछले पूरे जून के महीने में वो अपनी बहनों से, अपने पिताजी से, लगातार फोन पर बात करते रहे कि, हां मैं कूर्ग शिफ्ट होने का प्लान कर रहा हूं. तो क्या आपमें से कोई मेरे साथ आएंगे? मुझे हेल्प करेंगे? और कोई जवाब नहीं आ रहा था कि वो आएंगे या नहीं आएंगे.'
'फाइनली 8 तारीख को जब उन्होंने मुझे बोला कि तुम घर जाओ ही जाओ. तो मैंने बोला कि मैं जाती हूं पर एक ही कंडीशन है मेरी. कि आपकी बहन जो बॉम्बे में रहती हैं, गोरेगांव में रहती हैं, मीतू जी, वो आएं. वो यहां होंगी तो मैं जाऊंगी.'
'बल्कि मैंने उन्हें बोला था कि अभी 12 बजे हैं, कितने बजे आएंगी मीतू जी? तभी मैं जाऊंगी. जब वो बिल्डिंग के नीचे होंगी. उन्होंने कहा कि नहीं. वो एक दो घंटे में आने वाली हैं. आपको उनके आने से पहले जाना होगा.'
ये तो था सुशांत के घर का वाक्या जो 8 जून को हुआ. सुशांत के घर से निकलने के बाद क्या हुआ ये भी रिया ने बताया. यहां उन्होंने महेश भट्ट के साथ वायरल वॉट्सऐप चैट पर अपनी बात सामने रखी.
रिया ने बताया कि जब सुशांत ने उन्हें जाने को कहा तो वे पूरी तरह टूट गई थीं. उन्हें लग रहा था कि जिस इंसान की खराब मानसिक स्थिति में वह पिछले एक-डेढ़ साल से उनके साथ थीं, अब जब वह खुद (रिया) इस तरह की परेशानी से गुजर रही हैं तो उसे घर से जाने को कह दिया गया है.
रिया अपने घर को रवाना हुईं. इस बीच उन्होंने महेश भट्ट को सुशांत के घर से निकलने को लेकर खबर दी. उन्होंने बताया कि उस वक्त उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था, वे पूरी तरह टूट गई थीं. महेश भट्ट उनके लिए फादर फिगर थे इसलिए उन्होंने उनसे बात करना ठीक समझा.
रिया कहती हैं- महेश भट्ट मेरे पिता समान हैं. उनकी बेटी मेरे उम्र की हैं. पर लोगों ने तो मुझे उनकी गर्लफ्रेंड ही बना दिया है. जबकि 8 जून को जब मैंने महेश सर को यह बताया तो उन्होंने मुझसे कहा कि 'तुम टूट नहीं सकती. अपने पिता के बारे में सोचो'. रिया के मुताबिक 8 जून को कुछ ऐसी थी घटना. और उनके इसी चैट को लोगों ने गलत तरीके से लिया है.