बीते कुछ सालों में भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. ये बदलाव सिर्फ कहानियों में ही नहीं, बल्कि भोजपुरी एक्ट्रेसेस में भी आया है. आज के दौर में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो अपने फैशनेबल और ग्लैमरस लुक के लिये जानी जाती हैं.
इन चंद एक्ट्रेसेस में से एक भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) की को-स्टार श्वेता शर्मा (Shweta Sharma) भी हैं. श्वेता शर्मा और रितेश पांडे की जोड़ी ने 'गजब करिहइया' गाने में गजब ही कर दिया था. इसके बाद से लोग श्वेता शर्मा की चर्चा करते नहीं थक रहे हैं.
श्वेता शर्मा भी अपनी इस पॉपुलैरिटी को जमकर एंजॉय कर रही हैं. इसलिये आये दिन एक से बढ़ कर एक ग्लैमरस पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं. ब्लैक बिकिनी में लाइम लूटने वाली श्वेता शर्मा ने कुछ न्यू तस्वीरें पोस्ट करी हैं.
हालांकि, इस बार भी श्वेता बिकिनी पहनकर लोगों के होश उड़ाती दिखीं. आरेंज और ब्लू कलर की प्रिटेंड बिकिनी में श्वेता अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
बिकिनी के साथ श्वेता ने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए स्कार्फ भी बांधा है. कानों में झुमके, ग्लॉसी मेकअप, डार्क लिपिस्टक और मैसी बन में श्वेता को देख कर लगा कि वो आंखों से बहुत कुछ कहना चाहती हैं.
आंखों से वो क्या कह रही थीं. ये बात उन्हें नजदीक से जानने वाले बता सकते हैं. हम तो बस उतना बता सकते हैं, जो उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है. जानना चाहोगे क्या लिखा है? बता ही देते हैं कि श्वेता तस्वीरों के साथ क्या कह रही हैं.
श्वेता शर्मा लिखती हैं आपको जीने के लिये एक बार जिंदगी मिलती है, अगर आप उसे सही तरीके से जीते हैं, तो एक बार जीना ही काफी है. हमें तो पता ही नहीं कि श्वेता जितनी अच्छी दिखती हैं. उतनी अच्छी बातें भी करती हैं.