scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

50 साल की उम्र में एक्टर का शॉकिंग ट्रॉन्सफॉर्मेशन, बताया अपनी फिटनेस का राज

रोहित रॉय
  • 1/9

बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार्स अक्सर अपने शॉकिंग ट्रॉन्सफॉर्मेशन से सभी को चौंकाते आए हैं. ये ट्रान्सफॉर्मेशन अगर किसी ने 50 साल की उम्र में कर के दिखाया हो तो फिर क्या कहने. ऐसा कर दिखाया है एक्टर रोहित रॉय ने.

रोहित रॉय
  • 2/9

रोहित रॉय अब काफी बदल चुके हैं. फिटनेस फ्रीक एक्टर अब बिल्कुल पहले की तरह नहीं दिखते. उनका ट्रान्सफॉर्मेशन देख फैंस भी चकित हैं. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिटनेस के बारे में बातें की हैं.

रोहित रॉय
  • 3/9

एक्टर ने कहा- मेरे अंदर कोई बुरी आदतें नहीं हैं. मैं एक साफ-सुथरी जीवनशैली फॉलो करता हूं. मैं हमेशा सकारात्मक सोच रखता हूं और अच्छे से खाता हूं. मैंने कभी ये कन्फेस नहीं किया मगर मैं खूब मेडिटेशन भी करता हूं.

Advertisement
रोहित रॉय संग जायद खान
  • 4/9

मैं विपासना में रहता हूं. इससे मुझे एक अलग ही पॉजिटिविटी और काल्मनेस मिलती हैं. मैं नौजवानों से कहना चाहूंगा कि आध्यात्म सिर्फ बुजुर्गों के लिए है ऐसा ना समझा जाए. ये तो सभी के लिए है. मुझे तो इससे खुशी मिलती है और जीवन पहले से ज्यादा संतुलित नजर आता है.

रोहित रॉय
  • 5/9

एक्टर ने कहा- मैं अपनी फिटनेस का सारा क्रेडिट खुद को ही देना चाहूंगा. अपनी कड़ी मेहनत के दम पर ही मैंने ये बॉडी पाई है. मुझे इसकी प्रेरणा सिर्फ एक ख्याल से मिली. वो ख्याल ये था कि मैं अपने फिफ्टीज में बेस्ट दिखना चाहता था. मैंने बॉडी बिल्डिंग में कभी उतना ध्यान नहीं दिया पर मैं फिटनेस और न्युट्रीशन को लेकर जागरुक था. 

रोहित रॉय
  • 6/9

रोहित कहते हैं- मैं 49 का हो गया था. मगर लोग मुझे देखकर कहते थे कि मैं 40 से कम का लगता हूं. इसने मेरे हौसले को और बढ़ाया. मैंने अपने फिफ्टीज तक आते-आते इसे और सुधारने की कोशिश की. मैं ग्रीक गॉड जैसा लगना चाहता था.

रोहित रॉय
  • 7/9

एक्टर ने ये भी कहा कि वे फिल्म मुंबई सागा का हिस्सा थे. इस फिल्म में जॉन अब्राहिम था. ऐसे में जॉन के सामने कॉम्पिटेटिव दिखने की लालसा ने भी उन्हें अपनी फिटनेस पर और ज्यादा ध्यान देने पर मजबूर किया ताकि वे जॉन की मौजूदगी में भी फैंस को अपनी बॉडी से इंप्रेस कर सकें.

रोहित रॉय
  • 8/9

एक्टर ने कहा कि इसमें सलमान खान ने भी उनकी मदद की. एक्टर ने कहा- मैं सलमान खान से दिवाली पर मिला. उन्होंने मेरी अपीयरेंस को लेकर कुछ बुरा-भला कहा. उन्होंने कहा कि मैं बहुत मोटा लग रहा हूं और मुझे वापस अपने पुराने शेप में आना है. वे मेरे करियर की शुरुआत से ही मेरे सबसे बड़े सपोर्ट रहे हैं. वे मुझे हमेशा 60s का हीरो कह कर बुलाते थे. वे ऐसा इसलिए करते थे ताकि मैं खुद को ट्रान्सफॉर्म करने की तरफ सोचूं.

रोहित रॉय
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @rohitboseroy

Advertisement
Advertisement
Advertisement