scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

CSK बैट्समैन ऋतुराज गायकवाड को डेट कर रहीं सायली संजीव! जानें एक्ट्रेस के बारे में सबकुछ

 ऋतुराज
  • 1/8

हाल में ही इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के बैट्समैन ऋतुराज गायकवड़ ने शानदार पारियां खेलीं. आईपीएल भले ही टाल दिया गया है लेकिन उनकी बैटिंग ने लोगों को अपना फैन बनाया. इसके कारण वे चर्चा में हैं. 
 

 ऋतुराज और सायली
  • 2/8

एक और वजह है जिसके कारण ऋतुराज चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि वो प्यार में हैं. एक एक्ट्रेस के साथ रिश्ते की खबरें मीडिया में आई है. कितनी सच है ये फिलहाल किसी को नहीं पता लेकिन चर्चाएं हो रही हैं. 

 सायली
  • 3/8

ये सायली संजीव हैं, वो एक एक्ट्रेस हैं. मराठी एक्ट्रेस सायली के साथ उनका इंट्रेक्शन इंस्टाग्राम पर वायरल है. जहां दोनों एक दूसरे को हर्ट इमोजी सेंड करते हुए दिखे. 

Advertisement
 सायली
  • 4/8

सायली की बात करें तो उन्होंने 2016 में फिल्म और टीवी शो के जरिए एक्टिंग में डेब्यू किया था. Kahe Diya Pardes से वे काफी पॉपुलर हुई थीं. इसके बाद से वे कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 

 सायली
  • 5/8

सायली ने 2014 में सुशांत शेलर के साथ एक म्यूजिक वीडियो भी किया था. 9 एक्मएम झकास के टॉप टेन हीरोइन प्रतियोगिता में भी सायली ने हिस्सा लिया था. 

 सायली
  • 6/8

पहली बार उन्होंने नासिक में अपने कॉलेज प्रोग्राम में एक्टिंग की थी, जहां से उन्होंने पॉलिटिक्स में बीए किया है. वहीं गायकवड़ की बात करें तो उन्होंने महाराष्ट्र में डोमेस्टिक क्रिकेट भी खेला है. 

 सायली
  • 7/8

सायली ने कई ब्रांड्स के लिए भी मॉडलिंग की. सायली की ग्लैमरस फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. सायली ने ऑनलाइन सीरीज में भी काम किया है.

 सायली
  • 8/8

फोटोज- सायली और ऋतुराज इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement