scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Russia की एक्ट्रेस से कम खूबसूरत नहीं Ukraine की ये मशहूर एक्ट्रेसेज, देखें तस्वीरें

Mila Kunis
  • 1/9

दुनियाभर के अलग-अलग देशों की अपनी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री है, जिसमें कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज राज करते हैं. यूक्रेन की फिल्म इंडस्ट्री भी काफी बड़ी है, जिसमें कई सुंदरियां काम करती हैं. यूक्रेन की फिल्म इंडस्ट्री में कई बढ़िया और सेक्सी एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने अपना नाम बनाया है. आज हम आपको उन्हें के बारे में बता रहे हैं. 

Mila Kunis

हॉलीवुड एक्ट्रेस Mila Kunis का जन्म यूक्रेन में हुआ था. That '70s Show और Oz the Great and Powerful के लिए जानी जाने वालीं Mila ने हॉलीवुड में अपना अलग नाम कमाया है. साथ ही वह हॉलीवुड के फेसम एक्टर Ashton Kutcher की पत्नी हैं.

Viktoriya Dov
  • 2/9

Viktoriya Dov यूक्रेन की फेमस एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हैं. 1 मई 1992 को जन्मीं Viktoriya Dov ने ब्लैक एंटेना और टेक बैक जैसी फिल्मों में काम किया है. 

Irena Tyshyna
  • 3/9

एक्ट्रेस Irena Tyshyna यूक्रेन के Crimea की रहने वाली हैं. Irena शुरू से ही म्यूजिक से जुड़ी हुई थीं. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग में दिलचस्पी जाहिर की. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. 2005 में Irena Tyshyna ने हैप्पी नाम की इंग्लिश फिल्म में पहली बार काम किया था. फिल्म रशियन डॉल के लिए उन्हें जाना जाता है.

Advertisement
Katrina Moran
  • 4/9

Katrina Moran का जन्म 30 अक्टूबर 1993 को हुआ था. वह यूक्रेन की जानी मानी एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हैं. Katrina Moran, यूक्रेन के Kiev की रहने वाली हैं. उन्हें अपनी फिल्म The Wrong Side of Love (2019), Chateau De Elizabeth and Sex, Love and Espionage के लिए जाना जाता है. 

Nadya Meiher
  • 5/9

Nadya Meiher यूक्रेन के Zbruchivka selo की रहने वाली हैं. यह जगह पहले USSR की थी. Nadya Meiher का पूरा नाम Nadezhda Aleksandrovna Meykher है. उन्हें अपनी फिल्म Nichto ne sluchaetsya dvazhdy (2019), Don Zhuan iz Zhashkova and Crazy Wedding 3 (2021) के लिए जाना जाता है. 

Olga Fedori
  • 6/9

Olga Fedori ही यूक्रेन की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्हें फिल्म The Wolfman (2010), Holby City (1999) और Of Their Own के लिए जाना जाता है. ओल्गा ने अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. 

Olga Lezhneva
  • 7/9

Olga Lezhneva यूक्रेन की फेमस एक्ट्रेस हैं. महज 16 साल की उम्र में Olga Lezhneva ने बतौर टीवी होस्ट काम किया था. इसके अलावा उन्होंने यूक्रेनियन और रुसी फिल्म Antisniper और Rules of Hijacking में भी काम किया था. 2014 में ओल्गा अमेरिका चली गई थीं. इसके बाद उन्होंने द अफेयर और रिटर्न टू मोंटोक जैसी फिल्मों में काम किया था.

Ana Layevska
  • 8/9

Ana Layevska यूक्रेन की सीनियर एक्टर्स में से एक हैं. यूक्रेन में पैदा होने के कुछ सालों बाद उनका परिवार मैक्सिको चला गया था. Ana Layevska बचपन से ही संगीत से जुड़ी हुई थीं. उन्हें The War Next-door (2021), La Muchacha Que Limpia (2021) और Yankee (2019) जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है.

Ivanna Sakhno
  • 9/9

Ivanna Sakhno को हॉलीवुड फिल्म Pacific Rim: Uprising (2018), The Spy Who Dumped Me (2018) और High Fidelity (2020) में देखा जा चुका है. उन्होंने फेमस हॉलीवुड डायरेक्टर Guillermo Del Toro के साथ काम किया हुआ है.

फोटो सोर्स: गेटी इमेज

Advertisement
Advertisement
Advertisement