scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

सहदेव से रानू मंडल तक, रातोरात मशहूर हुए ये स्टार, जानें कहां हैं अब?

सहदेव
  • 1/11

इंटरनेट की दुनिया में अब किसी को स्टार बनने के लिए बड़े मंच की इतनी ज्यादा जरूरत नहीं है, जितनी पहले हुआ करती थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कई आम लोगों की जिंदगी को रातोंरात बदल बदल दिया है. सहदेव दिर्दो से लेकर रानू मंडल तक, कई ऐसे सोशल मीडिया सेंसेशंस हैं, जिनके एक वायरल वीडियो ने उन्हें एक बड़ा स्टार बना दिया है. आइए आपको बताते हैं सहदेव समेत ऐसे लोगों के बारे में, जिनकी एक वायरल वीडियो की वजह से उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई. 

सहदेव
  • 2/11

सहदेव
एक छोटे से गांव के रहने वाले सहदेव को आज देश का बच्चा-बच्चा जानता हैं. 'बसपन का प्यार' गाना गाकर फेमस हुए सहदेव इस समय हॉस्पिटल में हैं. सहदेव का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोट आई है. हालांकि सहदेव की सेहत में अब काफी सुधार और वो खतरे से बाहर हैं.  

सहदेव
  • 3/11

नन्हे सहदेव ने अपनी एक वायरल वीडियो बसपन का प्यार गाने से घर-घर में पहचान बनाई हैं. सहदेव बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और रैपर बादशाह संग भी बसपन का प्यार गाना गा चुके हैं. आज देशभर के लोग सहदेव की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं. 
 

Advertisement
रानू मंडल
  • 4/11

रानू मंडल
इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्टेशन पर बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर का 'एक प्यार का नगमा...' गाना गाकर रातोंरात स्टार बन गईं. रानू मंडल के वायरल वीडियो के बाद उन्हें मशहूर सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया ने भी गाने का ऑफर दिया. हिमेश रेशमिया संग रानू मंडल का गाना तेरी मेरी कहानी भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ranu Mandal (@ranumandal__)

 

रानू मंडल और हिमेश रेशमिया
  • 5/11

रिपोर्ट्स की मानें तो हिमेश रेशमिया के गाने के बाद रानू मंडल को  एक और फिल्म में गाने का ऑफर मिला है. लेकिन यह ऑफर उन्हें बॉलीवुड से नहीं, बल्कि बांग्लादेश की दो अलग-अलग फिल्मों में दो गाने के लिए मिला है. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ranu Mandal (@ranumandal__)

दानानीर मोबीन
  • 6/11

दानानीर मोबीन
अगर कोई ऐसा ट्रेंड हैं, जिसने भारत और पाकिस्तान को एक किया है, तो वो है पाकिस्तानी गर्ल दानानीर मोबीन की पावरी हो रही है क्लिप. वायरल वीडियो में दानानीर अपने कुछ दोस्तों संग रोड पर मस्ती करते हुए नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने अलग और अनोखे अंदाज में कहा था- यह हमारी कार है और ये हम हैं और ये हमारी पावरी हो रही है. वीडियो में दानानीर पार्टी को पावरी कहते हुए नजर आईं, जो लोगों को इतना पसंद आया कि उनका वीडियो हर जगह वायरल हो गया. दानानीर रातोंरात स्टार बन गईं. इसके बाद भी दानानीर के कई वीडियोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुके हैं. 
 

दानानीर मोबीन
  • 7/11

दानानीर मोबीन की 'पॉवरी हो रही है....' वीडियो का खुमार लोगों के सिर ऐसे चढ़ा था कि आम जनता से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स तक उनके रंग में रंग गए थे. वायरल वीडियो के बाद दानानीर मोबीन अब एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. दानानीर ने पाकिस्तान के सीरियल Sinf-e-Aahan से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है. 
 

योहानी
  • 8/11

योहानी
2021 में अगर किसी गाने की धूम रही तो वो है श्रीलंका की सेंसेशनल सिंगर योहानी के Manike Mage Hithe  गाने की. योहानी के इस गाने ने लोगों को बता दिया की म्यूजिक कोई भाषा नहीं होती, तभी तो दूसरी लैंग्वैज के इस सॉन्ग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. योहानी के इस गाने का खुमार अब तक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इंस्टाग्राम पर इस गाने पर लाखों रील्स बन चुकी हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yohani (@yohanimusic)

योहानी
  • 9/11

योहानी की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें कई रियलिटी शोज में गाने के लिए बुलाया जा चुका है. अब योहानी जल्द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली हैं. योहानी भूषण कुमार-इंदर कुमार की फिल्म थैंक गॉड से डेब्यू करेंगी. फिल्म में योहानी के वायरल सॉन्ग Manike Mage Hithe का हिंदी वर्जन नजर आएगा. इस मूवी को अगले साल रिलीज किया जाना है. मूवी में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगे.  

Advertisement
डांसिंग अंकल
  • 10/11

संजीव श्रीवास्तव ( डांसिंग अंकल)
कुछ साल पहले संजीव श्रीवास्तव नाम के एक शख्स का डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया था. डांसिंग अंकल के नाम से फेमस संजीव वायरल वीडियो में एक शादी में गोविंदा के पॉपुलर सॉन्ग 'आपके आ जाने से...' गाने पर डांस करते हुए नजर आए थे. संजीव श्रीवास्तव की वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें कई रियलिटी शोज में भी गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. 

सहदेव
  • 11/11

(फोटोज क्रेडिट- सभी फोटोज इंटरनेट से लिए गए हैं)

Advertisement
Advertisement