scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

धूप की दीवार में दिखेगी श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बेटी, जानें कौन है

सजल अली
  • 1/8

भारत और पाकिस्तान के संबंधों में उतार-चढ़ाव हमेशा से देखने को मिलता रहा है. मगर पिछले कुछ समय से दोनों मुल्कों के बीच लगातार खटास बनी हुई है. इन्हीं संबंधों पर दोनों देशों के आम नागरिकों के मद्देनजर एक वेब सीरीज बनी है जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. वेब सीरीज का नाम धूप की दीवार है और ये एक पाकिस्तानी वेब सीरीज है. इसमें लीड रोल प्ले कर रही हैं श्रीदेवी के साथ मॉम फिल्म में नजर आईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली. 
 

सजल अली
  • 2/8

सजल अली की उम्र भले ही अभी 27 साल है मगर बावजूद इसके वे काफी समय से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. सजल ने बॉलीवुड में भी काम किया है. वे श्रीदेवी की पॉपुलर फिल्म मॉम में उनकी बेटी का रोल प्ले करती नजर आई थीं.

सजल अली
  • 3/8

सजल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में नादानियां सीरियल से की थी. इसके बाद वे मस्ताना माही, मेरी लाडली, सितमगर, नन्हीं, कहानी एक रात की, कितनी गिरहें बाकी हैं, सन्नाटा, लाडो में पली, तुम मेरे क्या हो, आंगन और ये दिल मेरा जैसे सीरियल्स का हिस्सा रही हैं.

Advertisement
सजल अली
  • 4/8

इसके अलावा साल 2016 में जिंदगी कितनी हसीन है फिल्म से एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. साल 2017 में वे श्रीदेवी संग मॉम में नजर आईं. सजल के अभिनय को इस फिल्म में खूब सराहना मिली. 

सजल अली
  • 5/8

फिलहाल वे व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट में नजर आएंगी. सजल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स 7 मिलियन से ज्यादा हैं. 

सजल अली
  • 6/8

सजल के फॉलोअर्स भारत-पाकिस्तान समेत सारी दुनिया में हैं. उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं. एक्ट्रेस भी अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करती रहती हैं.
 

सजल अली, अहद रजा मीर
  • 7/8

पर्सनल लाइफ की बात करें तो सजल ने अहद रजा मीर से शादी की है. बता दें कि अहद भी धूप की दीवार का हिस्सा हैं. वे सीरीज में विशाल के रोल में नजर आएंगे और लीड रोल में होंगे.

सजल अली
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @sajalaly

Advertisement
Advertisement