scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

ट्यूबलाइट के 4 साल, कौन थी सलमान की फिल्म में दिखीं चाइनीज एक्ट्रेस?

Zhu Zhu
  • 1/8

एक्टर सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट को 4 साल हो गए हैं. फिल्म 23 जून 2017 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. मूवी में सलमान के अलावा सोहेल खान और ओम पुरी जैसे एक्टर भी थे. इस फिल्म में एक चाइनीज एक्ट्रेस  Zhu Zhu भी नजर आई थीं. 

Zhu Zhu
  • 2/8

Zhu Zhu ने इस फिल्म के जरिए हिंदी डेब्यू किया था. हिंदी फिल्म से पहले वो चाइनीज और हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने अमेरिकन शोज में भी काम किया. 

Zhu Zhu
  • 3/8

Zhu Zhu का जन्म 19 जुलाई 1984 को हुए था.  Zhu Zhu एक एंजीनियर हैं. उन्होंने बीजिंग टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. 

Advertisement
Zhu Zhu
  • 4/8

Zhu Zhu ने 3 साल की उम्र में पियानो सीखना शुरू कर दिया था.  जब वो जूनियर स्कूल में थीं तो उन्होंने ‘Beauty and the Beast’ की कहानी को स्टेज पर परफॉर्म किया था.
 

Zhu Zhu
  • 5/8


एक्टिंग में आने से पहले उन्होंने म्यूजिक में हाथ आजमाया. 2005 में उन्होंने चीन के एक पॉपुलर म्यूजिक चैनल ज्वॉइन किया. उन्होंने म्यूजिक प्रोग्राम होस्ट किए.

Zhu Zhu
  • 6/8


 उन्होंने बीजिंग में लोकल सिंगिंग कॉन्टेस्ट जीता. इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर तीसरा स्थान हासिल किया. 2007 में उन्हें एक म्यूजिक लेबल द्वारा साइन किया गया था और उनका पहला एल्बम 2009 में रिलीज़ किया गया था.
 

Zhu Zhu
  • 7/8

वो हॉलीवुड की फिल्म Cloud Atlas, The Man with the Iron Fists,  Shanghai Calling, जैसी फिल्मों में नजर आईं. उन्होंने अमेरिकन शो Marco Polo में भी अहम रोल निभाया है. वो चाइनीज और इंग्लिश फिल्मों में सक्रिय हैं.

Zhu Zhu
  • 8/8

फोटोज- गेट्टी इमेज

Advertisement
Advertisement