scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

पत्नी के फेम तले दबा एक्टर, दुपहिया सीरीज ने दिलाई पहचान, बोला- 5 साल किया स्ट्रगल...

अविनाश द्विवेदी, संभावना सेठ
  • 1/9

एक्टर-राइटर अविनाश द्विवेदी की सीरीज दुपहिया इन दिनों ओटीटी पर छाई हुई है. कहानी के साथ-साथ एक्टर्स की भी खूब तारीफ हो रही है. वहीं अविनाश को इस सीरीज ने एक अलग पहचान दिला दी है. हालांकि अविनाश ने इससे पहले भी कई बेहतरीन काम किए हैं लेकिन उन्हें अक्सर संभावना सेठ के पति के रूप में जाना गया है. 

अविनाश द्विवेदी
  • 2/9

ऐसे में दुपहिया ने उन्हें एक अलग मुकाम पर ला खड़ा किया है. दुपहिया से पहले वो सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और साकिब सलीम स्टारर काकुड़ा का स्क्रीनप्ले भी लिख चुके हैं. लेकिन अविनाश का स्ट्रगल अब जाकर खत्म हुआ है. उन्होंने खुद इस बारे में बात की. 

अविनाश द्विवेदी
  • 3/9

एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपनी फीलिंग्स बयां की और बताया कि वो लंबे समय से इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे. अविनाश ने लिखा- जब मैं पहली बार मुंबई आया था, तो मेरा एक ही लक्ष्य था, एक्टर बनना. ''5 साल तक, मैंने अपना सबकुछ झोंक दिया. लेकिन कुछ खास नहीं हो रहा था. भागदौड़ असली थी, और इंतजार भी. एक दिन, इन सबके बीच, किसी ने मुझसे पूछा “तुम क्या बनना चाहते हो?” बिना सोचे, मैंने पूरे दिल से कहा- 'एक्टर'.''

Advertisement
अविनाश द्विवेदी
  • 4/9

लेकिन फिर वो सवाल आया जिसने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया- सिर्फ एक एक्टर? वो सवाल मेरे दिमाग में रह गया. और फिर उसने कुछ ऐसा कहा जिसने मेरे नजरिए को पूरी तरह से बदल दिया. “जब तुम स्मार्टफोन बन सकते हो तो अलार्म घड़ी या कैलकुलेटर क्यों बनो?”

अविनाश द्विवेदी
  • 5/9

उस एक लाइन ने सब कुछ बदल दिया. इसने मुझे एहसास दिलाया कि मैं बहुत कम मांग रहा था. जीवन में बहुत कुछ है, और मुझे बस इसके लिए तैयार रहना था. तब से, मैंने अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को एक्सप्लोर करना शुरू कर दिया, चाहे वो सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाना हो, फिल्में लिखना हो या वेब शो. और मैं कभी निराश नहीं हुआ. हर चीज ने मुझे बदले में कुछ दिया.

अविनाश द्विवेदी
  • 6/9

और अब, मैं यहां हूं, दुपहिया में एक्ट किया है. एक वेब शो जिसपर मुझे गर्व है कि मैं इसे को-क्रिएट और को-राइट कर पाया हूं. हर काम में माहिर होने और किसी भी काम में माहिर न होने में कोई बुराई नहीं है. तो, अगर कोई अटका हुआ महसूस कर रहा है या सोच रहा है कि क्या उसे और खोज करनी चाहिए. तो वो मौका लें. आप कभी नहीं जानते कि ये कहां ले जाएगा!

अविनाश द्विवेदी, संभावना सेठ
  • 7/9

पर्सनल लाइफ की बात करें तो, अविनाश और संभावना की लव स्टोरी एक डांस रियलिटी शो से शुरू हुई, जहां अविनाश एक कंटेस्टेंट थे और संभावना जज थीं. अविनाश ने संभावना को शादी के लिए 40 बार प्रपोज किया था, इसके बाद जाकर उन्होंने हां कहा था और 14 जुलाई 2016 को शादी की थी.

अविनाश द्विवेदी, संभावना सेठ
  • 8/9

संभावना अविनाश से 7 साल बड़ी हैं, इस बात से अविनाश की मां खुश नहीं थीं. तब अविनाश स्ट्रगल ही कर रहे थे, जबकि संभावना सुपरस्टार थीं. हालांकि धीरे-धीरे सभी ने इस रिश्ते को अपना लिया. अब इनकी शादी को 9 साल हो चुके हैं. अब दोनों साथ मिलकर अपने व्लॉग्स भी यूट्यूब पर शेयर करते हैं.

अविनाश द्विवेदी, संभावना सेठ
  • 9/9

फोटो क्रेडिट: @Avinashdwivedi

Advertisement
Advertisement
Advertisement