एक्ट्रेस सना खान शादी के बाद से चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जबसे अपने पति संग तस्वीर शेयर की है उसके बाद से उन्हें तरह-तरह की प्रतिक्रिया मिल रही हैं. मगर सना खान ने अब अपनी लाइफ के नए फेज की शुरुआत हसबेंड मौलाना अनस सैयद संग कर दी है. हाल ही में कपल ने शादी के एक महीने पूरे कर लिए. इस खुशी में सना को अनस ने एक खास तोहफा भी दिया है.
सना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हसबेंड से मिले इस बेहद खास तोहफे की तस्वीर भी साझा की है. सना ने तस्वीर शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा है कि- थैंक यू, अनस सैयद. शादी के एक महीने पूरे हो गए. मेरा गिफ्ट तुम्हारे लिए उधार है. ठीक है. बता दें कि अनस ने सना को गिफ्ट के तौर पर मोबाइल फोन दिया है.
बता दें कि सना ने अनस संग 21 नवंबर को शादी रचा ली. दोनों हाल ही में हनीमून मनाने कश्मीर गए हुए थे. शादी और हनीमून की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
अनस संग शादी करने के फैसले पर टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सना ने कहा था कि- अनस के साथ शादी करने का मेरा फैसला एक दिन का लिया हुआ नहीं था. मैंने ऐसा आदमी पाने के लिए वर्षों अल्लाह से मन्नत मांगी थी. उनकी सबसे अच्छी चीज मुझे ये लगती है कि वे शरीफ हैं और उनमें हया है. वो जजमेंटल नहीं हैं.
अगर कोई अच्छी चीज गटर में गिर गई है तो उसके सामने आप 10 बाल्टी पानी भी डाल दो मगर वो साफ नहीं होती है. मगर आप उसे गटर से बाहर निकाल कर एक गिलास पानी डाल दो, वो साफ हो जाती है. मेरे ऊपर इस बात का गहरा असर पड़ा है जो हमेशा रहेगा.
बता दें कि शादी के बाद फिल्में छोड़ने के फैसले पर लोगों ने अनस और उनके परिवार पर इस बात के आरोप लगाए कि अनस और उनका परिवार नहीं चाह रहा है कि सना अब आगे काम करें और इस वजह से उन्हें फिल्में छोड़ने के लिए कहा जा रहा है. मगर अनस ने भी अपनी तरफ से इस बात की सफाई दी है.
उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि- मैंने कभी उसे किसी भूमिका में बांधने की कोशिश नहीं की. उसने इंस्टाग्राम पर 6 महीने पहले ये घोषणा की थी कि उसने हिजाब धारण कर लिया है. लोगों को लगा कि ये सिर्फ पैन्डेमिक के लिए है मगर ये काम ना करने से संबंधित ही था. मैं चाहता था कि वो काम करे. मगर उसने पहले ही प्लान कर लिया था कि शादी के बाद वो फिल्में छोड़ देगी. यहां तक कि ये खबर सुनकर मैं खुद शॉक हो गया था.
फोटो क्रेडिट- @sanakhaan21