scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

सानिया मिर्जा का रेट्रो लुक वायरल, बेटे इजान संग टेनिस प्लेयर का डे आउट

 सानिया मिर्जा
  • 1/9

सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें सानिया मिर्जा रेट्रो लुक में नजर आ रही हैं. सानिया की ये तस्वीरें फैंस के बीच छाई हुई हैं.

 सानिया मिर्जा
  • 2/9


सानिया मिर्जा ने रेट्रो लुक में फोटोशूट किया है. तस्वीरों में सानिया शिमरी ग्रीन बॉम्बर जैकेट, ब्लैक हाईनेक टॉप और डेनिम में नजर आ रही हैं. 
 

 सानिया मिर्जा
  • 3/9

इस लुक को सानिया मिर्जा ने Gucci बेल्ट, सिल्वर स्नीकर्स और यैलो टिन्टेड रेड्रो शेड्स, एनिमल प्रिंट हैडबैंड के साथ कैरी किया. टेनिस प्लेयर के इस रेट्रो लुक पर उनके फैंस फिदा हो रहे हैं.

Advertisement
 सानिया मिर्जा
  • 4/9


सानिया ने ये फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- फार्म वाइब्ज़ !! #Hippyvibes. इन फोटोज पर फैंस के ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं. फैंस ने सानिया के लुक को खूबसूरत बताया है.

 सानिया मिर्जा
  • 5/9

सानिया ने मिनिमल मेकअप किया है. उनके हेयर ओपन हैं. सानिया ने ये तस्वीरें अपने फार्म हाउस में क्लिक की हैं. वहां सानिया के साथ उनकी फैमिली भी मौजूद थीं.
 

 सानिया मिर्जा अपने बेटे के साथ
  • 6/9

सानिया मिर्जा ने अपने बेटे इजान मिर्जा मलिक और बहन अनम मिर्जा के साथ भी फोटो शेयर की है. सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर फैंस को अपने डेली रूटीन का अपडेट देती रहती हैं. सानिया की हर फोटो वायरल होती है.

 सानिया मिर्जा
  • 7/9


सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पिछले दिनों सानिया ने हैंडस्टैंड करते हुए फोटो शेयर की थी. सानिया की इस फोटो ने फैंस को फिटनेस गोल्स दिए थे.

 सानिया मिर्जा
  • 8/9


सानिया इंस्टा पर बेटे इजान की क्यूट फोटोज भी शेयर करती हैं. सानिया और शोएब मलिक ने 30 अक्टूबर 2018 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. इजान काफी क्यूट दिखते हैं.

 सानिया मिर्जा
  • 9/9


सानिया मिर्जा अपने खेल के अलावा स्टनिंग फोटोज को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. रियल लाइफ में सानिया बेहद फैशनेबल हैं. इसका सबूत उनके इंस्टा प्रोफाइल से भी मिलता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement