इन दिनों सानिया मिर्जा और शोएब मलिक को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. हांलाकि, ये सभी खबरें इनके फैंस के लिये बेहद शॉकिंग है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सानिया और शोएब अलग हो गये हैं.
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हुआ है या नहीं. इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. माना जा रहा है कि कपल के अलग होने की वजह पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि आयशा उमर संग अफेयर की वजह से ही शोएब ने सानिया मिर्जा से अलग होने का फैसला लिया है. नवंबर 2021 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था.
ये फोटोशूट पाकिस्तान की एक फेमस मैगजीन के लिये हुआ था, जिसमें उनके साथ आयशा उमर थीं. जैसे ही सोशल मीडिया पर सानिया और शोएब के तलाक की अफवाहें उड़ीं, तो शोएब-आयशा की पिक्चर्स भी वायरल होने लगीं.
पाकिस्तानी क्रिकेटर और सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक-आयशा की वायरल तस्वीरें एक साल पुरानी हैं, जिसमें उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री देखने लायक है. दोनों ने मैगजीन के लिए एकदम परफेक्ट फोटोशूट कराया है.
वायरल फोटोज में शोएब और आयशा एक-दूसरे में खोए हुए दिख रहे हैं. हांलाकि, तस्वीरें मैगजीन के लिये खींची गई थीं. इसलिये डिमांड के हिसाब से शॉट्स देना जायज है.
शोएब मलिक कौन है. ये शायद ही आपको बताने की जरुरत है. पर आयशा के बारे में कम ही लोग जानते हैं. आयशा उमर लॉलीवुड की पॉपुपर एक्ट्रेस हैं, जो कि 'जिंदगी गुलजार है' शो में भी नजर आ चुकी हैं.