अपने डांस मूव्स से करोड़ों लोगों का दिल धड़काने वाली हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. सपना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन सपना सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण सुर्खियां बटोरती हैं. अब एक बार फिर सपना ने साड़ी पहनकर फैंस के दिलों के धड़कन बढ़ाई है. इनमें सपना बारिश के मौसम में साड़ी लहराती नजर आ रही हैं.
फोटो में आप देख सकते हैं कि सपना ने टाइगर प्रिंट की साड़ी पहने नजर आ रही है. सपना हाथ में कंगन और सिर पर पल्लू लिए हैं जो उन्हें एक अलग लुक दे रहा है. सपना का ये देसी अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
इस फोटोशूट के लिए सपना ने किसी पॉश लोकेशन को नहीं बल्कि, खेतों में खड़ी नजर आ रही हैं. सपना ने साड़ी के साथ अपने बालों को एक साइलिश लुक दिया है. सपना ने पोनी बनाकर अपने इस लुक को परफेक्ट बना दिया है.
इन फोटोज को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा जब भी मैं साड़ी पहनती हूं टिप-टिप बरसा पानी गाने की याद आ जाती है. सपना की इन तस्वीरों पर फैंन जमकर कमेंट कर रहे हैं.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सपना ने साड़ी के साथ एक स्टाइलिश बैल्ट भी अपनी कमर पर बांधी है. सपना इस फोटोशूट में किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं. सपना शुरु से ही एक स्टार रहीं है. उनके स्टेज शो और उनके गाने लोग सभी को काफी पसंद करते हैं.