हरियाणवी डांसर के तौर पर अपनी खास पहचान बनाने वाली सपना चौधरी अब एक फैशन डीवा भी बन चुकी हैं. सलवार सूट और साड़ी में अपने ट्रेडिशनल लुक से फैंस के दिलों को जीतने के बाद सपना चौधरी अब वेस्टर्न लुक में भी अपने जलवे बिखेर रही हैं.
सपना चौधरी अपनी नई तस्वीरों में व्हाइट कलर के पैंट सूट में नजर आ रही हैं. सपना का ये बॉस लेडी लुक किसी को भी दीवाना बना सकता है.
व्हाइट पैंट सूट में सपना चौधरी बॉस लेडी बनकर अपने हुस्न के जलवे बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. आईशैडो, लिपस्टिक, ब्लशर और हाईलाइटर लगाकर सपना ने अपने मेकअप को ग्लैम इफेक्ट दिया है.
एक्ट्रेस के हेयर स्टाइल की बात करें तो सपना मिडिल पार्टेड स्लीक ओपन हेयर में सुपर स्टनिंग लग रही हैं. व्हाइट पैंट सूट संग सपना चौधरी ने व्हाइट हाई हील्स कैरी की हैं, जो उनके लुक के साथ खूब जंच रही हैं.
अपने इस डैशिंग लुक में सपना किलर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. कभी बैठकर-तो कभी खड़े होकर सपना के एटीट्यूड, स्टाइल और लुक्स में स्वैग साफ देखा जा सकता है.
सपना ने इस लुक से ये तो साफ कर दिया कि ट्रेडिशनल हो या फिर वेस्टर्स वो अपने हर लुक को ग्रेस के साथ कैरी करती हैं. सपना के लुक की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने पैंट सूट के साथ स्टाइलिश कोर्सेट टॉप कैरी किया है, जो उनके लुक में चार्म एड कर रहा है.
सपना ने अपने फोटोज के साथ कैप्शन लिखा- डायमंड की तरह चमकते रहें. सपना का कैप्शन उनके लुक के साथ बाखूबी जंच रहा है, व्हाइट पैंट सूट में सपना किसी चमकते सितारे से कम नहीं लग रही हैं.
सपना की इन स्टनिंग तस्वीरों को कुछ ही घंटों नें हजारों लोग लाइक कर चुके हैं और गिनती लगातार जारी है. कोई सपना को स्टनिंग बता रहा है तो कोई ब्यूटीफुल. फैंस सपना के इस लुक पर फिदा हो रहे हैं. आप भी बताइए आपको एक्ट्रेस का ये लुक कितना क्लासी लगा?