scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

लहंगे में Sapna Choudhary की ब्यूटी कर देगी 'घायल', नजाकत देख कहेंगे Uff

सपना चौधरी
  • 1/8

लो जी, अपने गॉर्जियस लुक्स से हमेशा फैंस को सरप्राइज करने में माहिर सपना चौधरी ने एक बार फिर कहर बरपा दिया है. सपना ने इंडियन लुक में बन ठनकर नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद आप Woww  के सिवा और कुछ नहीं कहेंगे.

सपना चौधरी
  • 2/8


सपना चौधरी की ये सुपर से भी ऊपर की तस्वीरें किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं. इनमें सपना की नजाकत, दिल चुरा लेने वाली स्माइल के साथ, खूबसूरती भरपूर है. सपना की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
 

सपना चौधरी
  • 3/8

सपना चौधरी ने खूबसूरत लहंगा पहना है. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- ग्लैमरस दिखने के लिए आपको अंदर से अच्छा महसूस करना चाहिए. सपना के इस लहंगे को Lalit Dalmia ने डिजाइन किया है.

Advertisement
सपना चौधरी
  • 4/8


सपना चौधरी ने कॉपर और सिल्वर कलर के स्टनिंग लहंगे में किलर पोज दिए हैं. अपने इस लुक को सपना ने oxidize ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया है. सिंदूर, चूड़ियां, परांदे के साथ सपना चौधरी ने इस ट्रैडिशनल लुक में चार चांद लगाए हैं.

सपना चौधरी
  • 5/8


सपना चौधरी की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस एक्ट्रेस की ब्यूटी से अपनी नजरें नहीं हिला पा रहे हैं. यूजर्स ने माइंडब्लोइंग, ब्यूटीफुल प्रिंसेस, गॉर्जियस जैसे कमेंट्स किए हैं. हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट कर भी उन्होंने रिएक्ट किया है.
 

सपना चौधरी
  • 6/8

सपना चौधरी को अगर आप सालों से फॉलों कर रहे हैं, तो इतना समझ ही गए होंगे कि उनकी पर्सनैलिटी और फैशन स्टेटमेंट में काफी बदलाव हुआ है. सपना चौधरी के मेकओवर ने बड़े बड़ों के होश उड़ाए हैं. सपना के लुक्स और पर्सनैलिटी  में जबरदस्त चेंज आया है.

सपना चौधरी
  • 7/8


हरियाणा की शान सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सपना का ट्रैडिशनल लुक हो या वेस्टर्न, हर आउटउिट में सपना चौधरी जंचती हैं. सपना चौधरी के स्टनिंग लुक्स के फैंस दीवाने हैं. उनका हर पोस्ट वायरल होता है.

सपना चौधरी
  • 8/8


PHOTOS: Sapna Choudhary Instagram

Advertisement
Advertisement