scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Who is Sargam Koushal? रियल लाइफ में ग्लैमरस हैं मिसेज इंडिया वर्ल्ड विनर सरगम कौशल, तस्वीरों से नहीं हटेंगी नजरें

सरगम कौशल
  • 1/8

सरगम कौशल ने मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022-23 का ताज अपने नाम कर लिया है. कड़ी मेहनत और कॉन्फिडेंस के दम पर सरगम इस साल मिसेज इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीतने में सफल रहीं.

सरगम कौशल
  • 2/8

मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022-23 प्रतियोगिता का आयोजन 15 जून, 2022 को मुम्बई के गोरेगांव स्थित नेस्को सेंटर में हुआ था. सोहा अली खान, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन, विवेक ओबेरॉय, फैशन डिजाइनर मासूमी मेवावाला और पूर्व मिस वर्ल्ड डॉ. अदिति गोवित्रिकर ब्यूटी पिजेंट के जज थे.

सरगम कौशल
  • 3/8

फाइनल राउंड में सरगम जूही व्यास और चाहत दलाल को पछाड़ कर ब्यूटी पिजेंट की विनर बनीं.  मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022-23 प्रतियोगिता में 51 महिलाएं शामिल थीं, जिन्हें हराना सरगम के लिये बिल्कुल आसान नहीं था. 

Advertisement
सरगम कौशल
  • 4/8

मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022-23 का ताज जीतने के बाद सरगम कौशल यहीं रुकने वाली नहीं हैं. इसके बाद वो मिसेज वर्ल्ड 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करती दिखाई देने वाली हैं. 

सरगम कौशल
  • 5/8

वहीं अगर बात की जाए सरगम कौशल की पर्सनल की, तो इंटरनेट पर उनके बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है. पर हां उनके इंस्टाग्राम पर कई फोटोज और वीडियोज जरूर हैं, जो ग्लैमरस अंदाज को बयां करते हैं. 

सरगम कौशल
  • 6/8

मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022 बनीं सरगम कौशल इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां उनकी कई सारी सिजलिंग पिक्चर्स भी अपलोड हैं. सरगम की प्रोफाइल देख कर पता चलता है कि उन्हें इंस्टाग्राम रील बनाने का भी काफी शौक है. 

सरगम कौशल
  • 7/8

एक ओर जहां ज्यादातर महिलाएंं शादी के बाद अपनी मैरिड लाइफ में बिजी हो जाती हैं. वहीं सरगम ने शादी के बाद अपने सपनों की उड़ान भरनी चाही और अंत में कामयाब भी हुईं. 

सरगम कौशल
  • 8/8

प्रतियोगिता की जज सोहा अली खान का कहना है कि वो मिसेस इंडिया इंक का हिस्सा बन कर बेहद गर्व महसूस कर रही हैं. वो कहती हैं कि मुझे खुशी है कि शादीशुदा महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिये एक मंच मिला हुआ है. अंत में हम भी यही कहना चाहेंगे कि वेल डन सरगम. उम्मीद है कि आगे चल कर आप इसी तरह देश-दुनिया की महिलाओं के लिये प्रेरणा बनती रहेंगी. 
 

PHOTOS- Sargam Koushal Instagram

Advertisement
Advertisement