अगर आप बॉलीवुड के बादशाह किंग खान के फैन हैं तो उनके जैसे दिखने वाले शख्स को जानकर हैरान होंगे. जिस तरह हमने ज्यादातर सेलेब्स के हमशक्ल देखे हैं वैसे ही किंग खान का भी एक हमशक्ल है, जो कि काफी हद तक हूबहू शाहरुख खान जैसा दिखता है. आप भी इस शख्स को देख सरप्राइज हो जाएंगे.
शाहरुख के इस हमशक्ल का नाम है Ibrahim Qadri. इब्राहिम कादरी मोस्ट पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार्स में से हैं. वे शाहरुख खान जैसे दिखते हैं. उनकी पहचान इससे ही बनी है. इब्राहिम के इंस्टा पेज पर उनके कई सारे पोज, प्रोफाइल लुक्स को देख आप रील और रियल शाहरुख में कंफ्यूज हो जाएंगे.
Humans of Bombay से बातचीत में इब्राहिम ने शाहरुख जैसे दिखने के फायदों के बारे में बताया. वे कहते हैं- जब मेरे दोस्तों और मैंने रईस देखी तो हर किसी ने सेल्फी के लिए मुझे घेर लिया. एक तरफ मैं ये अटेंशन को एंजॉय कर रहा था. लेकिन किंग खान जैसा दिखने के साइ़ड इफेक्ट भी हुए हैं.
'मैं लोगों की भीड़ में फंस गया था और किसी ने मुझे इतना कस कर पकड़ लिया कि मेरी टी-शर्ट फट गई. हालात इतने खराब हो गए थे कि मुझे स्टेडियम से सुरक्षित बाहर निकलने के लिए पुलिस को फोन करना पड़ा था.'
इब्राहिम का कहना है कि वे सारी अटेंशन एंजॉय करते हैं. इसकी वजह से उन्होंने doppelganger बिजनेस इंडस्ट्री को गंभीरता से लिया है. वे कहते हैं- लोग मुझे मिलने के लिए हर दिन काफी एक्साइटेड रहते हैं. उनकी वजह से मैंने अपने किंग खान जैसे पर्सोना को सीरियसली लिया और उनका हमशक्ल बन गया.
'मैंने उनकी सारी फिल्में देखनी शुरू की और उनके तौर तरीकों को अपनाया.' इब्राहिम ने बताया कि शाहरुख जैसा दिखने की वजह से उन्हें वेडिंग फंक्शन में भी बुलाया जाता है. वे कहते हैं- मुझे शादियों में स्पेशल गेस्ट के तौर पर कई बार इंवाइट मिला है. मैं भीड़ के साथ छैय्या छैय्या पर डांस करना एंजॉय करता हूं. मैं उनके आसपास स्पेशल फील करता हूं. ये एहसास मुझे बताता है कि जो मैं कर रहा हूं वो वर्थ है.
इब्राहिम चाहते हैं कि लोग उन्हें उनकी असली पहचान से भी जानें. वे कहते हैं- मैं जितनी शाहरुख की इज्जत करता हूं उतना ही चाहता हूं कि लोग मुझे मेरे लुक्स से परे जाने. लेकिन ये भी सच है कि अगर दुनिया में, मैं किसी की तरह दिखना चाहूंगा तो वो शाहरुख खान ही होंगे.