scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

कभी IAS बनना चाहती थीं DID विनर शक्ति मोहन, 36 की उम्र में इस डाइट को फॉलो करके रहती हैं फिट

शक्ति मोहन
  • 1/9

शक्ति मोहन एंटरटेनमेंट की दुनिया में कोई नया नाम नहीं हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है और यूथ के बीच उनकी काफी रिस्पेक्ट भी है. हमेशा मुस्कुराते रहने वाली शक्ति फैंस को भाती हैं. 

शक्ति मोहन
  • 2/9

शक्ति को देखकर कोई भी उनकी एज से चकमा खा सकता है. वे 24-25 साल से ज्यादा की तो बिल्कुल भी नहीं लगती हैं. मगर एक्ट्रेस 12 अक्टूबर, 2021 को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. 

शक्ति मोहन
  • 3/9

शक्ति मोहन का जन्म 12 अक्टूबर, 1985 को दिल्ली में हुआ था. उनकी बहन नीति मोहनऔर मुक्ति मोहन भी काफी पॉपुलर हैं. नीति मोहन तो इंडस्ट्री की लीडिंग सिंगर्स में से एक हैं. मगर शक्ति के भी डांस का कोई जवाब नहीं है. वे कई सारी बॉलीवुड मूवीज में आइटम सॉन्ग्स कर चुकी हैं. 

Advertisement
शक्ति मोहन
  • 4/9

कभी IAS बनने का सपना देखने वाली शक्ति को बचपन से ही डांस का शौक था. मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. शक्ति अब सिर्फ एक डांसर ही नहीं बल्कि यूथ के लिए एक बड़ी इन्फ्लुएंसर और इंस्पिरेशन भी हैं. रियलिटी शोज में उनकी प्रेजेंस फैंस को बहुत पसंद आती है.

शक्ति मोहन
  • 5/9

शक्ति मोहन ने डांस इंडिया डांस का खिताब जीता था. वे दूसरे सीजन की विनर रही थीं. इसके बाद शक्ति ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वे दिल दोस्ती डांस में एक्टिंग करती भी नजर आईं. इसके अलावा वे झलक दिखला जा में टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में से एक रहीं. 

रेमो संग शक्ति मोहन
  • 6/9

कई रियलिटी शोज में शक्ति मेंटर और जज की भूमिका में नजर आ चुकी हैं. डांस प्लस, नच बलिए 9, डांस दीवाने समेत कई शोज का वे हिस्सा रही हैं. वे तीस मार खां, राउडी राठौड़ और कांची जैसी फिल्मों में आइटम सॉन्ग्स परफॉर्म कर चुकी हैं. इसके अलावा वे पद्मावत और शमशेरा फिल्म की कोरियोग्राफर भी हैं.

शक्ति मोहन
  • 7/9

पर्सनल लाइफ की बात करें तो शक्ति मोहन की फिटनेस लाजवाब है. बढ़ती उम्र का उनपर जरा सा भी असर नहीं दिखता है. वे प्योर वेजिटेरियन हैं. उनकी फेवरेट डिश की बात करें तो वो Risotto है. इसके अलावा वे चॉकलेट्स की भी बहुत शौकीन हैं. 

शक्ति मोहन
  • 8/9

हमेशा ताजगी और उत्साह से भरी रहने वाली शक्ति नॉनवेज को हाथ भी नहीं लगातीं. मगर वे अपने आप को फूडी भी नहीं मानतीं. डाइट को लेकर वे हमेशा सतर्क रहती हैं. अगर वे दिल खोल कर किसी चीज को खाना पसंद करती हैं तो वो सिर्फ चॉकलेट्स ही है. फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस अपने आप को हाएड्रेटेड रखने के लिए Guava juice पीती हैं.

शक्ति मोहन
  • 9/9

Photo Credit- @mohanshakti

Advertisement
Advertisement
Advertisement