साल 2020 अपने साथ कोरोना महामारी लेकर आया. कोरोना काल में दुनिया ने जो देखा वैसा पहले कभी भी देखने को नहीं मिला. देश में लॉकडाउन लगाया गया. लंबे वक्त के लिए लोगों को अपने-अपने घरों में कैद रहना पड़ा. सिनेमाहॉल बंद कर दिए गए. फिल्मों की शूटिंग रोक दी गईं. ये सभी के लिए एक नई चुनौती की तरह था. इसी दौरान घर बैठे लोगों का मनोरंजन करने के लिए गुजरे जमाने के पॉपुलर सीरियल्स को दूरदर्शन ने री-टेलीकास्ट करना शुरू किया. ये कवायद ऐसी चली कि एक के बाद एक हर तरफ पुराने सीरियल्स को फिर से टेलीकास्ट किया जाने लगा. लोगों के लिए भी पुराने दिनों की यादों से जुड़ने का एक सुनहरा मौका मिला जिसे सभी ने बेखूबी भुनाया. बता रहे हैं 2020 में टीवी पर दिखाए गए कुछ चर्चित टीवी शोज के बारे में जिन्हें फिर से टेलीकास्ट किया गया.
शक्तिमान- दूरदर्शन पर दिखाया जाने वाला बच्चों का चहेता टीवी शो शक्तिमान एक बार फिर से टेलीकास्ट किया गया. एक बार फिर से मुकेश खन्ना को फैन्स ने शक्तिमान के रोल में दुश्मनों का सर्वनाश करते हुए और गंगाधर के रोल में कॉमेडी करते हुए देखा और अपने बचपन के दिनों में गुम नजर आए.
महाभारत- बीआर चोपड़ा की महाभारत का भी कुछ ऐसा ही जलवा देखने को मिला. लोगों ने इस सीरियल को भी बेशुमार प्यार दिया और घर-घर में महाभारत सीरियल देखा गया.
रामायण- रामानंद सागर की रामायण ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिया. घर-घर में रामायण के सीन्स को देख लोग भावुक नजर आए. इस शो को लॉकडाउन में सबसे ज्यादा देखा गया. इस शो के रिटेलीकास्ट के साथ ही इसकी कास्ट फिर से सुर्खियों में आई.
कृष्णा- कृष्ण की लीला एक सीरियल के तौर में सबसे पहले रमानंद सागर के सीरियल कृष्णा के जरिए देखने को मिली थी. सर्वदमन बनर्जी इसमें कृष्ण के रोल में नजर आए थे. एक बार फिर से दूरदर्शन पर इस सीरियल को टेलीकास्ट किया गया और लोगों ने फिर से कृष्ण की लीला देखी. कान्हा के विभिन्न रूप देखे.
सर्कस- अपने करियर के शुरुआती दौर में शाहरुख खान ने दूरदर्शन के कुछ सीरियल्स में भी काम किया था. एक बार फिर से उनके पुराने सीरियल सर्कस को टेलीकास्ट किया गया. शाहरुख के फैन्स भी इस बात से काफी खुश नजर आए.
देख भाई देख- 1993 में दूरदर्शन पर ये सीरियल लॉन्च किया गया था जो बहुत पॉपुलर हुआ था. इसमें नवीन निश्चल, शेखर सुमन और सुष्मा सेथ जैसी दिग्गज कलाकारों ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा था. इस फैमिली शो को लॉकडाउन में भी लोगों द्वारा फिर से देखा गया.
ऑफिस ऑफिस- पंकज कपूर ने अपने करियर के दौरान फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल्स में भी काम किया. उनका सीरियल ऑफिस ऑफिस आज भी काफी पॉपुलर है. लॉकडाउन फेज में लोगों को पंकज कपूर का ये खूबसूरत कॉमेडी सीरियल भी देखने का सौभाग्य मिला.
हम पांच- हम पांच अपने समय के सबसे पॉपुलर कॉमेडी सीरियल्स में से एक माना जाता है. लॉकडाउन में इस सीरियल को भी फिर से दिखाया गया. इस सीरियल की कास्ट भी एक बार फिर से चर्चा में आई.