बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी समय से चर्चा थी. अब वो घड़ी आ गई है. बॉलीवुड में एक और क्यूट गर्ल एंट्री मारने जा रही है. इस बार भी ये जिम्मेदारी ली है डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने.
करण जौहर को ना जाने कितनी बार सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म के तर्ज पर ट्रोल किया जा चुका है. अब एक्ट्रेस जब एक और स्टार कि़ड्स को लॉन्च करने की तैयारी में हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों का क्या रुख होगा ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा. फिलहाल जानते हैं उन स्टारकिड्स के बारे में जिन्हें करण जौहर ने अपनी फिल्मों से बॉलीवुड में लॉन्च किया.
आलिया भट्ट
महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया भट्ट ने यूं तो अपनी बहन पूजा भट्ट की फिल्म संघर्ष से चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर बहुत पहले ही बॉलीवुड में एंट्री मार ली थी मगर उन्हें पहला ब्रेक करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से साल 2012 में मिला. उस समय वे महज 20 साल की थीं. आज आलिया फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं और लीडिंग एक्ट्रेस में शुमार हैं.
वरुण धवन-
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी कॉमेडी फिल्मों से सभी को हंसाने वाले डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने भी करण जौहर की इसी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से ही अपने करियर की शुरुआत की. आज एक्टर देश के लीडिंग एक्टर्स में से एक हैं.
जाह्नवी कपूर
बोनी कपूर और श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में फिल्म धड़क से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उस दौरान एक्ट्रेस 21 साल की थीं. इस फिल्म का निर्माण करण जौहर ने जी स्टूडियोज के साथ मिलकर किया था. हाल ही में जाह्नवी की फिल्म रूही आफ्जा रिलीज हुई है.
अनन्या पांडे-
बॉलीवुड एक्ट्रेस और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को भी इंडस्ट्री में लाने का श्रेय करण जौहर को ही जाता है. उन्होंने अनन्या को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में काम दिया जो अनन्या की डेब्यू फिल्म थी. ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. अनन्या ने 20 साल की उम्र में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. वे पति पत्नी और वो, और खाली पीली जैसी फिल्म का भी हिस्सा रह चुकी हैं.