संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने अभी बॉलीवुड में अपना डेब्यू भी नहीं किया है और उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी है. उन्हें फैंस खूब प्यार देते हैं और उनकी फोटोज के इंतजार में रहते हैं. एक्ट्रेस भी सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी फोटोज शेयर करती रहती हैं.
शनाया कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वे स्टनिंग लग रही हैं. शनाया इस दौरान बड़ा सा हैट लगाए नजर आ रही हैं. उनका ये यूनिक लुक काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी दोस्त सुहाना खान को तो यकीन ही नहीं हुआ कि ये शनाया हैं. उन्होंने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'ये रियल नहीं है.'
शनाया ने इस फोटोशूट की सई सारी फोटोज शेयर की हैं. वे इस दौरान शीर ड्रेस में नजर आ रही हैं. जो हैट उन्होंने लगाया हुआ है वो काफी बड़ा है और उन्हें एक यूनिक लुक दे रहा है. सिर्फ सुहाना ही नहीं उनकी इस तस्वीर ने कई सारे सेलेब्स का ध्यान खींचा है.
शनाया की इस फोटो पर भावना पांडे, अलाव्या जाफरी समेत कई सारे सेलेब्स ने कमेंट किया है. फैंस उनकी इस फोटोज पर हार्ट इमोजीस की बौछार करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- ऐसा लग रहा है मैं मैक्सिको के किसी बीच में हूं और टाकोज ऑर्डर कर रही हूं.
बताने की जरूरत नहीं है कि शनाया कपूर शाहरुख खान की बेटी सुहाना की अच्छी दोस्त हैं. दोनों की खास बॉन्डिंग बचपन से है और दोनों एक दूसरी की कंपनी एंजॉय करती हैं.
वैसे तो शनाया तिगड़ी के लिए जानी जाती हैं. सुहाना खान और अनन्या पांडे उनकी हमेशा से ही अच्छी दोस्त रही हैं. तीनों की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. अनन्या पांडे ने तो अपना बॉलीवुड डेब्यू कर दिया है. अब सुहाना और शनाया के भी बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खबरें सामने आती रहती हैं.