आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता को कौन नहीं जानता? हाल ही में इन्हें राधिका मर्चेंट की 'अरंगेत्रम' सेरेमनी में देखा गया था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. रीगल पिंक साड़ी और स्टेटमेंट जूलरी श्लोका मेहता ने पहनी हुई थी. ब्लाउज पर बेहद हैवी वर्क हुआ था. इसे सिल्वर हील्स के साथ श्लोका मेहता ने कैरी किया था.
साड़ी के किनारे पर सफेद नेट की लेस लगी थी. ऐसा पहली बार नहीं है जब श्लोका मेहता पारंपरिक आउटफिट में नजर आई हैं. इससे पहले भी श्लोका मेहता को कई बार बेहद गॉर्जियस आउटफिट्स में स्पॉट किया गया. इनका ट्रेडिशनल आउटफिट का कलेक्शन शानदार है.
थ्रोबैक फोटोज और कलेक्शन पर एक नजर डाली जाए तो आपको समझ आएगा कि श्लोका मेहता से आप किस तरह शादी या किसी फंक्शन में पहनने के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट का आइडिया ले सकते हैं. श्लोका मेहता ने 'अरंगेत्रम' सेरेमनी में सिल्क की साड़ी पहनी थी.
इस ट्रेडिशनल ड्रेप के साथ श्लोका मेहता ने हैवी मोती से डिजाइन किया ब्लाउज पहना था. राजस्थानी कुंदन ईयररिंग्स के साथ गोल्डन शीष पट्टी (मोतिफ हेयरबैंड) लगाया था. मेकअप को एकदम सिंपल और एलीगेंट रखा था.
श्लोका मेहता को लहंगा पहनना भी बहुत पसंद है. फिर वह चाहे शादी हो या फिर कोई नॉर्मल फंक्शन. इनका हमेशा से फैशन गेम ऑनप्वॉइंट होता है. इन्हें ट्रेडिशनल लहंगा पहनना पसंद है. येलो कलर के ऑम्बर लहंगा को एक बारी श्लोका मेहता ने कैरी किया ता जो अनामिका कन्ना द्वारा डिजाइन किया हुआ था.
साल 2019 में श्लोका मेहता ने आकाश अंबानी संग अपनी शादी में बेहद ही खूबसूरत आउटफिट्स कैरी किए थे. मल्टी कलर ह्यू वाला एक लहंगा सेट पहना था, जिसे अबूजानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था. लाइट पिंक कलर बेस वाले इस लहंगे पर कलरफुल एक्सेंट्स लगे हुए थे और शीशे से काम हुआ था.
श्लोका मेहता हमेशा से ही अपने स्टाइल में एक्स्पेरिमेंट करना पसंद करती हैं. फ्यूजन आउटफिट पहनना उन्हें बेहद पसंद है. अर्जुन कोठारी के प्री-वेडिंग फंक्शन में श्लोका मेहता ने साल 2019 में लैवेंडर ह्यू केप स्टाइल सेट पहना था. इसे अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था. फीचर ब्लाउज, लहंगा स्कर्ट और केप स्टाइल लंबी जैकेट श्लोका मेहता ने कैरी किया था. जैकेट पर फ्लोरल डिजाइन के साथ कढ़ाई हुई थी. एम्रेल्ड डायमंड जूलरी से श्लोका मेहता ने लुक को कम्प्लीट किया था.
इसके बाद साल 2020 में अरमान जैन की शादी में श्लोका मेहता ने मल्टीकलर पैनल्ड लहंगा पहना था जो सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया हुआ था. इसके साथ श्लोका मेहता ने ग्रीन ब्लाउज कैरी किया था. जिस पैनल को लहंगे में इस्तेमाल किया गया था, उसी का मैचिंग ब्लाउज भी बनाया गया था. इसके साथ शियर दुपट्टा और हैवी पोल्का जूलरी कैरी की थी.