scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

दूसरी डिलीवरी से पहले मुकेश अंबानी की बहू ने लिया गणपति का आशीर्वाद, दिखा सिम्पल लुक

अंबानी परिवार
  • 1/8

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता दूसरी बार मां बनने वाली हैं. डिलीवरी से पहले श्लोका ने गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया.

अंबानी परिवार
  • 2/8

श्लोका को बुधवार को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर देखा गया. उनके साथ पति आकाश, ससुर मुकेश अंबानी और बेटा पृथ्वी नजर आए.

अंबानी परिवार
  • 3/8

चारों ने गणपति बप्पा के दरबार में जाकर माथा टेका. आने वाले नन्हे मेहमान की सलामती के लिए बप्पा से आशीर्वाद मांगा.

Advertisement
अंबानी परिवार
  • 4/8

तस्वीरों में मुकेश अंबानी अपने लाडले पोते पृथ्वी को गोद में पकड़े हुए नजर आते हैं. वहीं पृथ्वी आखों को मसलता हुआ दिखा. उसकी क्यूट शरारत ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.

अंबानी परिवार
  • 5/8

मंदिर जाते हुए श्लोका मेहता ने एथनिक लुक कैरी किया था. उन्होंने व्हाइट सूट के साथ पिंक दुपट्टा ओढ़ा हुआ है. श्लोका नो मेकअप लुक में श्वेता दिखीं. माथे पर बस टीका लगा है. बाल पोनी में बंधे हुए हैं. फोटोज में श्लोका का बेबी बंप नजर आया.

अंबानी परिवार
  • 6/8

तस्वीरों में आकाश अंबानी टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिखे. दूसरी बार पेरेंट्स बनने को लेकर आकाश-श्लोका काफी खुश हैं.

अंबानी परिवार
  • 7/8

दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर श्लोका की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसे उनके सेकंड बेबी शावर की तस्वीर बताया जा रहा है. इसमें वे अपनी दोस्तों संग दिख रही हैं.

अंबानी परिवार
  • 8/8

श्लोका और आकाश अंबानी की शादी 2019 में हुई थी. इस शादी से उनका एक बेटा है. जिसका नाम पृथ्वी है. लिटिल पृथ्वी पूरे अंबानी परिवार का लाडला है. जल्द पृथ्वी को अपना सिबलिंग मिलने वाला है.

 

PHOTOS: Instagram/Yogen Shah

Advertisement
Advertisement