scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

क्या करती हैं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता? ग्लैमर इंडस्ट्री से नहीं कोई नाता

श्वेता और जया संग अमिताभ बच्चन
  • 1/9

पिता अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया पोस्ट्स में श्वेता अक्सर मौजूद रहती हैं. बिग बी अपनी बेटी श्वेता से बेहद प्यार करते हैं और जब भी मौका मिलता है वे बेटी संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. 

अमिताभ संग श्वेता
  • 2/9

बॉलीवुड में बच्चन परिवार का अलग ही रुतबा है. बच्चन परिवार का हर एक सदस्य काफी पॉपुलर है और हमेशा सुर्खियों में रहता है. भले ही अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा बच्चन अपनी मां जया बच्चन की तरह ही लाइमलाइट से दूरी बना कर रखती हैं.

श्वेता संग अमिताभ
  • 3/9

मगर पिता अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया पोस्ट्स में वे अक्सर मौजूद रहती हैं. बिग बी अपनी बेटी श्वेता से बेहद प्यार करते हैं और जब भी मौका मिलता है वे बेटी संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. 

Advertisement
श्वेता संग अमिताभ
  • 4/9

श्वेता बच्चन नंदा ने फिल्मों को कभी तवज्जो नहीं दी और अपने करियर में अलग ही राह चुनी. वे पेशे से जर्नलिस्ट, होस्ट और मॉडल रह चुकी हैं. साल 2018 में उन्होंने  MXS के नाम से अपना खुद का फैशन लेबल लॉन्च किया.

श्वेता बच्चन
  • 5/9

साल 2018 में ही वे कल्याण ज्वैलर्स की ब्रैंड एंबेसडर भी बनी. इसके अलावा वे एक राइटर भी हैं. उन्होंने साल 2018 में एक किताब लिखी थी. किताब का नाम Paradise Towers था. किताब को HarperCollins द्वारा पब्लिश किया गया था.

अमिताभ बच्चन
  • 6/9

श्वेता बच्चन नंदा का जन्म 17 मार्च, 1974 में हुआ था. पर्सनल लाइफ की बात करें तो श्वेता नंदा बच्चन ने बिजनेसमैन निखिल नंदा से 16 फरवरी, 1997 को शादी की थी. निखिल नंदा, राज कपूर की बेटी रितु नंदा की बेटे हैं.

बच्चों संग श्वेता बच्चन
  • 7/9

इस शादी से उन्हें 2 बच्चे हैं. नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा. अगस्त्य तो अपनी मां की तरह ही लाइमलाइट से दूर रहते हैं वहीं दूसरी तरफ नव्या नवेली नंदा की बात करें तो वे सुर्खियों में रहती हैं. उनका ग्लैमरस अंदाज फैन्स को खूब भाता है.

थ्रोबैक फोटो
  • 8/9

अमिताभ बच्चन भी अपनी बेटी श्वेता के साथ बचपन में बिताए गए पलों को याद कर बेहद भावुक हो जाते हैं. अमिताभ बच्चन का इंस्टाग्राम अकाउंट श्वेता और अभिषेक संग थ्रोबैक फोटोज से भरा रहता है. 

बच्चन संग श्वेता और अभिषेक
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @shwetabachchan @amitabhbachchan

Advertisement
Advertisement
Advertisement