scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Sidharth Shukla थे भगवान हनुमान के भक्त, वीडियो हुआ वायरल

Siddharth shukla fan of hanuman
  • 1/7

टीवी एक्टर और बिग बॉस सीजन 13 विनर (Bigg Boss 13 Winner) सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की मौत के बाद से ही बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री काफी सकते में है. बिग बॉस में अपने एटीट्यूड से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले सिद्धार्थ बजरंग बली के भी परम भक्त थे. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे हनुमान पर आधारित एक शो को प्रमोट करते हुए अपने जीवन में हनुमान जी के महत्व के बारे में बात करते हुए देखे गए थे. 

Siddharth shukla fan of hanuman
  • 2/7

सिद्धार्थ ने इस वीडियो में कहा था कि आप सबके फेवरेट सुपरहीरो रहे होंगे लेकिन मुझे सबसे ज्यादा प्रेरणा अपने सुपरगॉड हनुमान जी से मिलती है. मैंने बचपन से ही उनकी ताकत, उनके बलशाली शरीर और उनके साहस के बारे में सुना है लेकिन मेरे बॉडीबिल्डिंग के दिनों से ही हनुमान जी मेरे लिए सबसे बड़े प्रेरणास्त्रोत रहे हैं. 

Siddharth shukla fan of hanuman
  • 3/7

उन्होंने इसके बाद द लेजेंड्स ऑफ हनुमान के बारे में बात करते हुए कहा कि इस शो को देखने के बाद उन्हें हनुमान जी से जुड़े कई दिलचस्प तथ्यों के बारे में पता चला है. उन्होंने भगवान हनुमान से जुड़े इन फैक्ट्स को शेयर करते हुए कहा कि मैंने देखा कि जामवन जी ने उन्हें उनके पुराने दौर के बारे में बातें बताई थीं और कैसे उन्होंने हनुमान जी का मार्गदर्शन किया था. 

Advertisement
Siddharth shukla fan of hanuman
  • 4/7

सिद्धार्थ ने आगे कहा था कि मुझे हनुमान जी की यात्रा भी काफी दिलचस्प लगी कि कैसे उन्होंने एक वीर योद्धा से भगवान बनने का सफर तय किया. 

Siddharth shukla fan of hanuman
  • 5/7

सिद्धार्थ ने लोगों से अपील की थी कि उन्हें भी उनके सोशल मीडिया के कमेंटबॉक्स में बताना चाहिए कि उन्हें हनुमान जी के बारे में कौन सी नई चीजें पता चली हैं और हनुमान जी को लेकर कौन सा नया तथ्य उन्हें पसंद आया है. 

Siddharth shukla fan of hanuman
  • 6/7

सिद्धार्थ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और कई फैंस ने उनके इस वीडियो पर कमेंट किए थे. एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा था कि मेरे पिता हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त हैं और मैं भी हूं. अयोध्या के पास रहता हूं. पहले अपनी बहनों और मां के लिए प्रार्थना करता हूं. अब से आपके लिए भी करूंगा. 
 

Siddharth shukla fan of hanuman
  • 7/7

इसके अलावा एक यूजर का कहना था कि वो पिछले 17 सालों से हर मंगलवार को व्रत रख रहे हैं और हनुमान जी में बहुत विश्वास रखते हैं.  

Advertisement
Advertisement