scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Sidhu Moose Wala Shot dead: जिसे मेहनत का महल कहते थे सिद्धू मूसेवाला, मौत के बाद पसरा सन्नाटा

 सिद्धू मूसेवाला
  • 1/9

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत की खबर से पूरा पंजाब स्तब्ध है. किसी के पास कुछ कहने को शब्द नहीं. सेलेब्स और पब्लिक 28 साल के टैलेंटेड सिंगर के जाने के गम में है. सिद्धू के फैंस, उनके परिजनों के लिए इस पल में खुद को संभालना मुश्किल है.

 सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर की तस्वीर
  • 2/9

सिद्धू के मनसा स्थित मूसा गांव से सिंगर के घर की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं. जिस घर में हमेशा चहलकदमी और खुशियों का माहौल रहता था आज वहां मातम पसरा हुआ है. सिद्धू मूसेवाला की बर्बर हत्या ने सभी को हैरत में डाल दिया है.

 सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर की तस्वीर
  • 3/9

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर की ये तस्वीरें हैं. ये वही मेहनत का महल है जिसे सिद्धू मूसेवाला ने बेहद ही प्यार से बनवाया था. अपने इस आलीशान बंगले को वे  मेहनत का महल बताते थे. ये बंगला कितना आलीशान है वो बाहर की इन तस्वीरों को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं.
 

Advertisement
 सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर की तस्वीर
  • 4/9

सिद्धू मूसेवाला के इस बंगले के बाहर आज पुलिस की गाड़ियां मौजूद हैं. बंगले के अंदर का मजंर तो बयां करना भी मुश्किल है. क्या हाल होगा उस मां का जिसने अपने जवान बेटे को खोया है. सिंगर की मां और बाकी परिजनों के दर्द को कोई शब्द बयां नहीं कर सकता.

 सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर की तस्वीर
  • 5/9

सिंगर के घर के बाहर पसरे इस सन्नाटे और चुप्पी को तस्वीरों के जरिए बखूबी महसूस किया जा सकता है. रिश्तेदारों, करीबी लोगों और राजनेताओं का सिद्धू मूसेवाला के घर पर आना लगा हुआ है. बीती रात पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा सिंगर के घर पहुंचे थे.

 सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर की तस्वीर
  • 6/9

दोनों ही राजनेता सिद्धू मूसेवाला के परजनों से मिले. अंदर की दिल दुखा देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें सिद्धू मूसेवाला के परिजनों को रोते बिलखते देखा जा सकता है. सिद्धू मूसेवाला के निधन पर पंजाबी सिंगर्स और सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दुख जताया है. 
 

 सिद्धू मूसेवाला
  • 7/9

सिद्धू मनसा के इसी छोटे गांव मूसा में पैदा हुए थे. यहां उन्होंने आलीशान बंगला बनवाया था. जिसकी तस्वीरें वे अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे. शुभदीप सिंह सिद्धू ने अपने गांव मूसा के नाम पर अपना स्टेज नेम सिद्धू मूसेवाला रखा था. इससे अंदाजा लगता है कि वो अपनी जमीन से कितनी जुड़े हुए थे. 

 सिद्धू मूसेवाला
  • 8/9

29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सिद्धू की मौत से उनकी मां को गहरा धक्का लगा है. सिद्धू मूसेवाला के गाने और उनका स्वैग फैंस के बीच फेमस था. सिद्धू मूसेवाला विवादों में भी खूब रहे. उनपर गन वायलेंस को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा. सिद्धू के गानों और सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी उन्हें गन के साथ देखा जाता था.

 सिद्धू मूसेवाला
  • 9/9

सिद्धू मूसेवाला अब हमारे बीच नहीं रहे. लेकिन अपने गानों के जरिए वे फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.

 

PHOTOS: गिरीश/सिद्धू मूसेवाला इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement