scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

देव पटेल से अलग होने के बाद फोटोग्राफर से की Freida Pinto ने सगाई, हैं प्रेग्नेंट

फ्रीडा पिंटो
  • 1/9

अपने अभिनय से इतने कम समय में दुनियाभर में छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. भारत में जन्मीं फ्रीडा को ढेर सारे इंग्लिश और फॉरेन लैंग्वेज के प्रोजेक्ट्स मिलते हैं जिसमें उनके रोल्स की लेंथ भी अच्छी-खासी होती है. 
 

फ्रीडा पिंटो
  • 2/9

फ्रीडा पिंटो को फिल्म सल्मडॉग मिलेनियर से पहचान मिली और वे ऑस्कर विनिंग फिल्म का हिस्सा बनीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में कम ही काम किया है और ज्यादातर वे फॉरेन मूवीज में ही नजर आती हैं. 

फ्रीडा पिंटो
  • 3/9

वे मिरल, राइज ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स, डिजर्ट डांसर, इम्मॉर्टल्स, युनिटी, गर्ल राइजिंग, नाइट ऑफ कप्स, ब्लंट फोर्स ट्रॉमा निडल इन द टाइमस्टेक और लव वेडिंग रिपीट जैसी फिल्में शामिल हैं.  

Advertisement
फ्रीडा पिंटो
  • 4/9

एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो का जन्म 18 अक्टूबर, 1984 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. कर‍ियर की शुरुआत में उन्होंने प्लेज किए. इसके अलावा मॉडलिंग भी की.  

फ्रीडा पिंटो
  • 5/9

पर्सनल लाइफ की तरफ रुख करें तो फ्रीडा ने Rohan Antao से इंगेजमेंट की थी. रोहन एक समय में उनके पब्लिसिस्ट हुआ करते थे. इसके बाद उन्होंने स्लमडॉग फेम कोस्टार देव पटेल को डेट किया और दोनों 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे. 

मंगेतर संग फ्रीडा
  • 6/9

देव से अलग होने के बाद एक्ट्रेस फोटोग्राफर के प्रेम में पड़ गईं. मौजूदा समय में फ्रीडा फोटोग्राफर Cory Tran संग रिलेशनशिप में हैं. कोरी संग उनकी इंगेजमेंट भी हो चुकी है. 

फ्रीडा पिंटो
  • 7/9

फ्रीडा और Cory अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. जून 2021 में फ्रीडा ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी का जिक्र फैंस संग किया. इसके बाद से ही एक्ट्रेस को बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है. 

फ्रीडा पिंटो
  • 8/9

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. साथ ही वे अपने मंगेतर कोरी ट्रान संग भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए फोटोज शेयर करती हैं.  

स्लमडॉग की कास्ट
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @freidapinto
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement