कहा जाता है कि मुश्किल घड़ी में जो साथ दे वही असली हीरो कहलाता है. आज देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है और ऐसे में कई सारे सेलेब्स ऐसे हैं जो आम जन की मदद को आगे आए हैं. सदाबहार सोनू सूद के अलावा टीवी के राम गुरमीत चौधरी ने आम जनता तक बड़ी मदद पहुंचाने की कवायद शुरू की है.
इसके अलावा और भी कई सारे ऐसे सितारे हैं जिनसे जो भी बन पड़ रहा है वो अपनी तरफ से मदद करते नजर आ रहे हैं. देश में अस्पताल बेड्स और ऑक्सीजन सेलेंडर समेत दवाइयों तक का आभाव हो गया है. इसके मद्देनजर स्टार्स लोगों तक समय पर उचित संसाधन पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उन्हें बचाया जा सके. आइये जानते हैं उन सितारों के बारे में और ये भी बताते हैं कि किस तरह से वे लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं.
सोनू सूद- एक्टर सोनू सूद ने तो पिछले कुछ समय से जिस तरह से देशवासियों की मदद को अपना हाथ आगे बढ़ाया है उस वजह से उन्होंने करोड़ों देशवासियों का भरोसा जीत लिया है. आज जनता उन्हें उम्मीद भरी नजरों से देख रही है. सोनू भी किसी को निराश नहीं कर रहे. उन्होंने टेलीग्राम पर सारे देश को एक साथ जोड़ने की योजना बनाई है जहां वे इंडिया फाइट विद कोरोना के तहत लोगों तक मदद पहुंचाते नजर आएंगे. सोनू सूद पहले भी लोगों की मदद कर रहे थे मगर कॉम्युनिकेशन के स्तर पर उत्पन्न हो रही बाधाओं को देखते हुए उन्होंने अब इस प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों तक मदद पहुंचाने की पहल छेड़ी है.
Humbled 🙏
— sonu sood (@SonuSood) April 25, 2021
Praying that we can save more lives. https://t.co/RU31km9br1
गुरमीत चौधरी- टीवी के राम गुरमीत चौधरी भी इस मुश्किल वक्त में प्रजा की मदद को आगे आए हैं. गुरमीत चौधरी ने हॉस्पिटल बेड्स के आभाव की भरपाई करने के लिए लखनऊ और पटना जैसे शहरों में 1000 अल्ट्रा एडवांस हॉस्पिटल बेड्स लगाने की योजना तैयार की है. एक बार इन दोनों शहरों में बेड लग जाने के बाद वे अन्य शहरों में भी इस मुहीम को आगे बढ़ाएंगे ताकि मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े.
I have decided I will be opening ultra modern 1000 bed hospital in Patna and Lucknow for the common man. Followed by other cities. Need your blessings and Support. Jai Hind. Details will be shared soon.🙏🙏#CovidIndia #CovidHelp
— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) April 25, 2021
अक्षय कुमार- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इस महामारी के दौर में लोगों की मदद करने का फैसला लिया है. पिछले बार भी एक्टर ने अपनी तरफ से लोगों की मदद का हरसंभव प्रयास किया था. इस बार भी एक्टर ने जनता की मदद करने वाली गौतम गंभीर फाउंडेशन को 1 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं. खुद गौतम गंभीर ने इस बात की जानकारी साझा की.
Every help in this gloom comes as a ray of hope. Thanks a lot @akshaykumar for committing Rs 1 crore to #GGF for food, meds and oxygen for the needy! God bless 🙏🏻 #InThisTogether @ggf_india
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 24, 2021
सलमान खान- इस मुश्किल घड़ी में जितना आम जनता के बारे में सोचा जा रहा है उतना ही फ्रंटलाइन वर्कर्स के बारे में भी सोचे जाने की जरूरत है जो लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं. सलमान खान ने अपने फाउंडेशन के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को खाना पहुंचाने का काम किया है. इसकी हर तरफ सराहना की जा रही है.
भूमि पेडनेकर- हर एक मदद जरूरी है. चाहें वो छोटी हो या बड़ी. भूमि पेडनेकर ने लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. वे लगातार सोशल मीडिया पर कुछ जरूरतमंद लोगों की डिटेल्स शेयर कर रही हैं ताकि ऐसे लोगों तक जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके. सोशल मीडिया का ट्विटर अकाउंट ऐसी ट्वीट्स से भर गया है जिनके हित के लिए एक्ट्रेस गुहार लगा रही हैं और ये सुनिश्चित कर रही हैं उनकी मदद समय पर की जा सके और जान बचाई जा सके.
plasma required in #Delhi@bhumipednekar urgent
— Darshan Singh Bagga (@darshan_singh21) April 25, 2021
Patient Name-Vinod Kumar
Age-59
Gender-Male
Hospital (if admitted)-PSRI hospital
Blood group : A+
Blood bank name (plasma):A+
HRCT-11/25
SP O2-80
Requirement- plasma needed
City- Delhi
Contact-Puneet 9818046300 Anupama 9999134774
कुणाल कपूर- कुणाल कपूर ने भी सोशल मीडिया पर जागरुकता फैलाने का जिम्मा उठाया है. वो कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयां पहुंचा रहीं कुछ संस्थानों की डिटेल्स शेयर की है और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से अपील की है कि वे इन संस्थानों को प्रमोट करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इनके बारे में पता चले और लोग इधर-उधर भटकने के बजाय सही जगह पर मदद मांगे. अभिषेक बच्चन ने भी हाल ही में कुणाल के ट्वीट को शेयर किया था.
For anyone that wants to help, Mission oxygen is a campaign that is raising money to provide oxygen cylinders and concentrators to hospitals around the country. Donate, share, retweet. EVERY contribution is IMPORTANT.
— Kunal Kapoor (@kapoorkkunal) April 24, 2021
https://t.co/aFEJyxpRRQ