scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

मालदीव वेकेशन पर सोफी चौधरी, समंदर में लगाए गोते, देखें वीडियो

सोफी चौधरी
  • 1/8

लॉकडाउन के बाद से बॉलीवुड और टीवी स्टार्स की वेकेशनल ट्रिप जारी है. एक के बाद एक सितारे घूमने के लिए निकल रहे हैं. इत्तेफाक से साल 2020 में स्टार्स के घूमने के लिए मालदीव सबसे पसंदीदा जगह के तौर पर सामने आई है. अधिकतर स्टार्स मालदीव में ही छुट्टियां मना रहे हैं. इस फहरिश्त में नया नाम सोफी चौधरी का जुड़ गया है.

सोफी चौधरी
  • 2/8

एक्ट्रेस और होस्ट सोफी चौधरी इनदिनों मालदीव ट्रिप पर हैं. वे इस दौरान की कई सारी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. इसके अलावा अपने रीसेंट पोस्ट में सोफी ने एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वे सी डाइविंग करती नजर आ रही हैं. 

सोफी चौधरी
  • 3/8

सोफी का ये अंडरवाटर वीडियो वाकई आकर्षक नजर आ रहा है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- पानी के अंदर जीवन ज्यादा बेहतर महसूस होता है.  
 

वीडियो देखें यहां- 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SOPHIE (@sophiechoudry)

Advertisement
सोफी चौधरी
  • 4/8


इसके अलावा वे लगातार इंस्टाग्राम पर मालदीव ट्रिप से अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने समंदर किनारे पिंक बिकिनी में एक पोटो शेयर की है जिसमें वे नेचर ब्यूटी का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. 

सोफी चौधरी
  • 5/8


उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- ''दिसंबर की तरफ देखते हुए.'' सोफी का ये कैप्शन इस ओर इशारा करता नजर आ रहा है कि फिलहाल उनका अभी मालदीव में और एंजॉय करने का इरादा है.

सोफी चौधरी
  • 6/8

इससे पहले सोफी ने एक खूबसूरत शाम के साथ अपनी कैद तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी. वे इस दौरान कलरफुल प्रिंटेड सिंगलपीस में नदर आ रही थीं. पीछे आसमन पर कई सारे रंग घुलते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ सोफी ने कैप्शन में लिखा- जब आसमान हजार रंगों में बोलता नजर आता है.

सोफी चौधरी
  • 7/8

करियर की बात करें तो सोफी शादी नंबर 1, प्यार के साइड एफेक्ट्स, हे बेबी, आई सी यू, स्पीड, आ देखें जरा और वन्स अपऑन अ टाइम इन मुंबई दोबारा जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.

सोफी चौधरी
  • 8/8

फोटो साभार- @sophiechoudry

Advertisement
Advertisement