scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

इन दिनों है साउथ इंडस्ट्री का बोलबाला, लेकिन इन 'डर्टी सीक्रेट्स' को जानते हैं आप?

उदय किरण
  • 1/9

हर इंडस्ट्री के अपने डर्टी सीक्रेट्स होते हैं. इसलिये साउथ सिनेमा के भी हैं. कुछ सीक्रेट्स सुर्खियों बन जाते हैं, तो कुछ हमेशा के लिये सीक्रेट ही रह जाते हैं. चलिये आज साउथ सिनेमा के कुछ ऐसे ही सीक्रेट्स के बारे में बात की जाये. 

उदय किरण साउथ सिनेमा के ऊभरते हुए स्टार थे, जिन्होंने अपने करियर की शुरूआत में ही बैक टू बैक तीन सुपरहिट फिल्में दीं. देखते ही वो साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार हो गये. पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ते हुए उन्होंने जल्द ही चिरंजीवी की बेटी से सगाई कर ली. पर बात शादी तक नहीं पहुंची और सगाई टूट गई. इसके बाद उनका करियर हिल सा गया. 2014 में उन्होंने सुसाइड करके अपनी जिंदगी खत्म कर ली. ये खबर हर किसी के लिये शॉकिंग थी. 

श्री रेड्डी
  • 2/9

श्री रेड्डी उन दबंग एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्होंने साउथ सिनेमा में कास्टिंग काउच के खिलाफ आवाज उठाई. फिल्म के एक प्रोड्यूसर ने काम के नाम पर एक्ट्रेस का शोषण किया था. इसके बाद श्री रेड्डी प्रोड्यूसर के ऑफिस के बाहर टॉपलेस बैठी दिखाई दी थीं. 
 

धनुष
  • 3/9

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस के बाद नेपोटिज्म के खिलाफ हल्ला बोलते हुए हर किसी ने बॉलीवुड को बॉयकॉट करना शुरू कर दिया था. वैसे नेपोटिज्म सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, साउथ सिनेमा में भी है. राम चरण, धनुष, जूनियर एनटीआर और दुलकर सलमान ये सभी साउथ स्टार्स के बेटे हैं. पर ये नेपो किड्स नहीं, बल्कि एक बेहतरीन कलाकार के रूप में जाने जाते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि साउथ सिनेमा में नेपोटिज्म पर बात नहीं होती. 

Advertisement
काजल अग्रवाल
  • 4/9

खूबसूरत काजल अग्रवाल अपने किसिंग सीन की वजह से लोगों के निशाने पर आ गईं थीं. दो लफ्जों में उनका और रणदीप हुड्डा का एक किसिंग सीन था. जिसके बारे में बात करते हुए काजल अग्रवाल ने कहा था कि ये उनका पहला किसिंग सीन है. लेक‍िन सच तो ये था कि वो साउथ सिनेमा की कई फिल्मों में ऐसे सीन दे चुकी थीं.

एआर रहमान
  • 5/9

इसे आप मजाक समझें या फिर जानबूझ कर की गई हरकत, वो आप पर है. एक इवेंट के दौरान म्यूजिक इंडस्ट्री के किंग एआर रहमान से पत्रकारों ने हिंदी में सवाल किया. जिसका जवाब दिये बिना रहमान साहब स्टेज से उतर गये. अपने इस बर्ताव को लेकर वो काफी ट्रोल भी हुए थे. 

नंदामुरी बालाकृष्ण
  • 6/9

नंदामुरी बालकृष्ण को एक जिद्दी और दबंग स्टार के रूप में जाना जाता है. वो गुस्से में कब क्या करेंगे किसी को पता नहीं होता. हद तो तब हुई जब उन्होंने बेलमकोंडा श्रीनिवास के पिता पर गोली चला दी थी. 

नयनतारा
  • 7/9

तमिल एक्ट्रेस नयनतारा ने हमेशा ही अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. नयनतारा और एक्टर सिंबू की लिप-लॉक तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. तस्वीर वायरल होने के बाद साउथ सिनेमा में नयनतारा और सिंबू को लेकर तरह-तरह की बातें बनने लगीं थीं. 

सुरेश गोपी
  • 8/9

सुरेश गोपी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के एक लोकप्रिय और बड़े कलाकार थे. सुरेश गोपी की तेलुगु डब फिल्मों का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा था. फिर अचानक एक दिन वो भी आया. जब उनकी फिल्मों की रिलीज में रोका-टोकी होने लगी. ये उनकी पॉपुलैरिटी का डर या था कुछ और पता नहीं. पर थोड़े वक्त बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली.

शिवाकार्तिकेयन
  • 9/9

एक आउटसाइडर होने के बावजूद शिवाकार्तिकेयन ने साउथ सिनेमा में अपनी पहचान बनाई. अपने फिल्मी सफर के दौरान उन्होंने बहुत सी चीजें भी सहीं. कई सारे दर्द को समेटे शिवाकार्तिकेयन अपनी फिल्म रेमो के प्रमोशन के दौरान मीडिया के सामने रो पड़े थे. इस किस्से के बाद साउथ सिनेमा में नेपोटिज्म का मुद्दा तो उठा पर बात ज्यादा आगे नहीं पहुंची. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement