अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और मजाकिया अंदाज से सभी को अपना दीवाना बना देने वाले सुनील ग्रोवर आज से नहीं बल्कि काफी समय से एंटरटेनमेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. छोटे-छोटे रोल्स उन्होंने अपने करियर में किए मगर एक वो रोल जिसने उनकी किस्मत बदल दी वो था गुत्थी का रोल.
सुनील को इस रोल ने खूब ऊंचाइयां दिलाईं. भले ही अब वे कपिल शर्मा शो का हिस्सा नहीं हैं मगर एक समय ऐसा आ गया था जब कॉमेडी नाइट्स विद कपिल को लोग सिर्फ गुत्थी की वजह से देखते थे. मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का जन्म 3 अगस्त, 1977 को हरियाणा के मंडी दाबवाली में हुआ था. एक्टर के 43वें जन्मदिन पर बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से.
सुनील ग्रोवर को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. वे स्कूल में टीचर्स की नकल उतारने के लिए जाने जाते थे. अपने स्कूल के टीचर्स की नक्ल वे हूबहू उतार देते थे. वे फिल्मों के भी शौकीन बहुत छोटी उम्र से हो गए थे.
उनके कॉलेज में एक लड़की थी जो औरों से थोड़ा अलग थी. उसके कैरेक्टर से इंस्पायर होकर सुनील ग्रोवर ने गुत्थी का रोल प्ले किया. इसी रोल से वे बहुत पॉपुलर हुए. आज देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग गुत्थी के फैन हैं.
कई सारे लोग तो आज भी सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर के द कपिल शर्मा शो में वापस लौटने की गुजारिश करते नजर आते हैं. मगर कपिल संग मतभेद के बाद अब भले ही दोनों के बीच सुलह हो गई है मगर इसकी उम्मीद कम ही है कि सुनील अब शो में वापसी करेंगे.
सुनील वापसी करें ना करें मगर शो की वापसी तो हो ही रही है. अगस्त में द कपिल शर्मा शो ऑन एयर किया जाएगा. इसकी कास्ट में एक नए शख्स की एंट्री हुई है. मगर वो सुनील ग्रोवर नहीं हैं. इस बार शो में कपिल के एक और पुराने साथी सुदेश लहिरी की एंट्री हो गई है.
वहीं सुनील ग्रोवर की बात करें तो एक्टर ने पिछले कुछ सालों में अपनी एक्टिंग को खूब एक्सप्लोर किया है. वे कई सारी फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रहे हैं. वे पिछली बार सलमान खान की फिल्म भारत में नजर आए थे.
इसके अलावा वे प्यार तो होना ही था, लेजेंड ऑफ भगत सिंह, मैं हूं ना, गजनी, जिला गाजियाबाद, हीरोपंती और बागी जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं. एक्टर कई सारे टीवी सीरियल्स में भी नजर आए हैं. वे सनफ्लावर और तांडव जैसी वेब सीरीज का भी हिस्सा रहे हैं.