scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

क्या होता है CBD और MDMA ड्रग? रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सएप चैट में जिसका जिक्र

सुशांत और रिया
  • 1/9

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की जया शाह संग व्हाट्सएप चैट खबरों में बनी हुई है. रिया की चैट में CDB और  MDMA ड्रग्स का जिक्र है. चैट में लिखा है- चाय या कॉफी में  CBD Oil मिला के दो...कुछ मिनट बाद किक मिलेगा. जानते हैं कि ये में  CBD और  MDMA ड्रग क्या है.

रिया चक्रवर्ती
  • 2/9

कैनबिडिओल (CBD) 1940 में खोजा गया एक  phytocannabinoid है. ये 113 cannabinoids में से एक है, जिसे भांग और गांजा पौधों में पहचाना गया है. 

रिया चक्रवर्ती
  • 3/9

2019 तक, सीबीडी पर क्लिनिकल रिसर्च में चिंता, मूवमेंट डिसऑर्डर और दर्द का अध्ययन शामिल था. लेकिन अभी भी ये नहीं कहा जा सकता कि ये इन स्थितियों में प्रभावकारी है या नहीं.

Advertisement
रिया चक्रवर्ती
  • 4/9

कैनबिडिओल को कई तरीकों से शरीर में ले जाया जा सकता है. इसे धुंए और भाप के जरिए,  aerosol spray के जरिए और मुंह से लिया जा सकता है.

रिया चक्रवर्ती
  • 5/9

वहीं MDMA ड्रग सेलिब्रिटीज हाई प्रोफाइल पार्टीज में MDMA ड्रग्स बड़े पैमाने पर लिया जाता है. इसे पार्टी ड्रग्स भी कहते हैं. शॉर्ट फॉर्म में इसे MD भी कहते हैं. 

 

रिया चक्रवर्ती
  • 6/9

वैसे तो एक गोली 1 हजार की मिलती है लेकिन पार्टी के हिसाब से इसका दाम तय होता है. ये यूरोप से मुम्बई बड़े पैमाने पर तस्करी करके लाई जाती है.

रिया चक्रवर्ती
  • 7/9

MDMA यानि मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन को आमतौर पर एक्सटेसी भी कहा जाता है. ये उत्साहित करने, भ्रामक स्थितियां पैदा करने, शक्ति और सुकून महसूस कराने का काम करती है. 

 

रिया चक्रवर्ती
  • 8/9

कस्टम की टीम ने 14 जुलाई को CBD ड्रग्स बरामद की थी. वहीं 10 अगस्त को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुम्बई में MDMA ड्रग्स पकड़ी थी और एक DJ को गिरफ्तार किया था.

सुशांत और रिया
  • 9/9

बता दें कि रिया की इस व्हाट्सएप चैट को सुशांत केस से जोड़कर देखा जा रहा है. पर रिया के वकील ने इस बात का दावा किया है कि रिया ने कभी भी कोई ड्रग नहीं लिया और वे ब्लड टेस्ट कराने के लिए भी तैयार हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement