बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा से शादी की है. पहले ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों के बीच में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है मगर ऐसा कुछ नहीं है. कपल एक-दूसरे की कंपनी एंजाय कर रहे हैं. हाल ही में कपल गोवा में छुट्टियां मनाने गए हैं. चारू इस ट्रिप से फोटोज भी शेयर कर रही हैं.
हाल ही में चारु असोपा ने गोवा ट्रिप से पिंक और रेड आउटफिट में कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसमें एक्ट्रेस का लुक शानदार नजर आ रहा है. फैन्स भी चारु की फोटोज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
फ्लावर प्रिंटेड पिंक आउटफिट में एक्ट्रेस ने अलग-अलग पोज में खिंचवाई गई तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मैं इस जगह को बहुत पसंद करती हूं. कभी-कभी छोटे दरवाजे आपको बड़े सरप्राइज दे सकते हैं. इस दरवाजे के अंदर आपको लाजवाब खाना मिलेगा.
वहीं रेड आउटफिट में भी एक्ट्रेस का लुक छा गया है. एक्ट्रेस ने समंदर किनारे खूबसूरत नजारों का दीदार करते हुए अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. वे इस दौरान शॉर्ट स्कर्ट में नजर आई हैं.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि- समंदर का पानी आपके सारे जख्मों को भर देता है. इसी के साथ उन्होंने हैशटैग में लिखा है #vitaminsea. पिंक लुक की तरह ही एक्ट्रेस का ये रेड आउटफिट भी फैन्स को भा रहा है.
वैसे चारु और राजीव के फैन्स के लिए ये खुशखबरी होगी कि पिछले साल दोनों के अलग होने की खबर झूठी साबित हुई है. दोनों ने साल 2019 में शादी की थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो चारु असोपा ने कई सारे पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम किया है. इनमें अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो, ये रिश्ता क्या कहलाता है, देवों के देव महादेव, बालवीर, जिजी मां, टशन-ए-इश्क और विक्रम बेताल की रहस्य गाथा समेत तमाम धारावाहिक शामिल हैं.