तालिबान ने अफगानिस्तान में अपना कब्जा कर लिया है. अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता आ गई है, जिसकी वजह से वहां के लोग काफी सहमें हुए हैं और देश छोड़ने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. अफगानिस्तान में तालिबान का शासन लागू होने से दुनियाभर के लोगों में दहशत का माहौल है. कई लोग अफगानिस्तान की जनता की सलामती के लिए दुआएं कर रहे हैं और उनके लिए इंसाफ की मांग भी कर रहे हैं.
अफगानिस्तान के लोगों को बेसहारा होते देखकर अफगानी मूल की एक हॉलीवुड एक्ट्रेस Azita Ghanizada लगातार मासूम लोगों के लिए आवाज उठा रही हैं और तालिबान की काली करतूतों को दुनिया के सामने ला रही हैं.
एक्ट्रेस लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए नए अफगानिस्तान का चेहरा दुनिया को दिखा रही हैं, जो तालिबान का शासन आने के बाद से तेजी से बदल रहा है. इसी बीच उन्होंने अफगानिस्तान के लोगों के लिए इंसाफ की मांग करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी सवाल किए.
लेकिन तालिबान को ये चीज हजम नहीं हुई. तालिबान की झूठी नाकाब को दुनिया के सामने उतारने वाली एक्ट्रेस को अब तालिबान ने धमकाना शुरू कर दिया है. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है.
लेकिन फिर भी तालिबान की धमकियों से बेखौफ और बेबाक एक्ट्रेस ने एक बार फिर तालिबान के झूठे नाकाब और झूठी ताकत के टुकड़े-टुकड़े कर दिए हैं. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में कई सारे पुराने वीडियो और फोटोज शेयर करते हुए लिखा, "हर मिनट में चीजें बदल रही हैं. मुझे तालिबान से मैसेज मिल रहे हैं, "डियर गर्ल चिंता मत करो, प्रोपेगेंडा फैलाना बंद करो.""
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "रात भर कई सारे अफगान ऑर्गेनाइजर्स को देखना और उनके साथ काम करना, जो दोस्तों और परिवार की सुरक्षा के लिए उनकी मदद कर रहे हैं.अफ़ग़ानिस्तान में गैसलाइटिंग की निरंतरता को रोकने में मदद करने के लिए बिना रुके काम कर रहे हैं."
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "जैसे कि हम युद्ध के राक्षस हैं, जो देशों पर आक्रमण करते हैं, न कि ऐसे लोग जिन्होंने 40 साल केवल दूसरों से लड़ते हुए बिताए हैं." उन्होंने आगे लिखा, "धीरे-धीरे एक्टिविस्ट्स को आवाज उठाते देख रही हूं."
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में उन लोगों को भी जवाब दिया, जो देश पर सवाल उठा रहे थे. उन्होंने लिखा, "कई लोग पिछले दशकों के प्रोग्रेस पर सवाल उठा रहे हैं. तो आज मैं खेल, आर्ट, फीमेल लीडर्स, फैशन, कैफे, संगीत, डांस, कॉमेडी का एक छोटा सा पीस साझा कर रहीं हूं, जो कभी खिल रहा था."
उन्होंने आगे लिखा, "सब कुछ बहुत अनिश्चित लगता है. लेकिन हम अपने कल्चर का सम्मान करेंगे जो हमेशा से रहा है. शायद एक दिन ये झंडा फिर से लहराएगा."
बता दें कि Azita Ghanizada एक एक्ट्रेस हैं. 41 साल की एक्ट्रेस का जन्म अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. उनके पिता तेहरान की यूएस एम्बेसी में काम करते थे, जहां से उन्हें यूएस जाने का मौका मिला था. तब Azita छोटी बच्ची थीं. उन्हें एक्टर बनने की प्रेरणा उनके मां के भारतीय और अमेरिकी एक्टर्स के प्यार को देखकर मिली थी. Azita Ghanizada ने कई बढ़िया फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है.
फोटो क्रेडिट- @azitagram