scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

श्री वैष्णो देवी के दर पर पहुंचीं बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया, टेका मत्था PHOTOS

तमन्ना भाटिया
  • 1/8

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया ने कोल कंडोली मंदिर और श्री वैष्णो देवी माता के दर्शन किए. हाल ही में एक्ट्रेस का जन्मदिन भी था और इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने माता रानी की शरण ली.

तमन्ना भाटिया
  • 2/8

अपने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू हवाई अड्डे पर पहुंचने के दौरान शिवसेना अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर मनीष साहनी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने एक्ट्रेस का स्वागत किया.  

तमन्ना भाटिया
  • 3/8

नगरोटा स्थित पहला दर्शन कोल कंडोली में किया. इसके बाद धर्म नगरी कटरा तथा हेलीकॉप्टर से श्री वैष्णो देवी माता की पवित्र गुफा पहुंच पिंडी रुप में विराजमान" मां काली, लक्ष्मी, सरस्वती" के दर्शन कर कटरा लौटे.

Advertisement
तमन्ना भाटिया
  • 4/8

तमन्ना ने नौ देवी मंदिर और भगवान शिव की एक प्रसिद्ध गुफा मंदिर शिव खोरी में भी मत्था टेका. जम्मू कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता से मंत्रमुग्ध तमन्ना ने अपनी आगामी फिल्मों के लिए घाटी में शूटिंग करने की इच्छा भी व्यक्त की.

तमन्ना भाटिया
  • 5/8

तमन्ना ने कहा कि उन्होंने देश में खुशहाली कोरोना से मुक्ति और जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली के लिए प्रार्थना की है. वह यहां अपनी मां और हिंदी गुरु एवं शिवसेना के राष्ट्रीय आयोजक विनय शुक्ला के साथ हैं.

तमन्ना भाटिया
  • 6/8

एक्ट्रेस ने फोटोज और वीडियोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- 'वैष्णो देवी में आना मेरे लिए किसी जादूनगरी के एहसास जैसा था. मैंने अपने हार्ड वर्क और साल भर के शूट के बाद यहां काफी पॉजिटिव फील किया. @vinaysir को भी शुभकामनाएं जिन्होंने मुझे स्कूल में हिंदी भाषा सिखाई.'

तमन्ना भाटिया
  • 7/8

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. वे प्लान ए प्लान बी, एफ 3, गुरुथुंडा सीताकलम, बोले चूड़ियां और दैट इज महालक्ष्मी जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. 
 

तमन्ना भाटिया
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @tamannaahspeaks
 

Advertisement
Advertisement