सीनियर एक्ट्रेस मुमताज ने 60 और 70 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रूल किया था. 'सोने की चिड़िया' से इन्होंने डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म इतनी हिट हुई कि मुमताज की रातों-रात किस्मत चमक उठी.
इसके बाद मुमताज ने अपने करियर में कई आइकॉनिक किरदार निभाकर फिल्म इंडस्ट्री में अपना परचम लहराया. 'बंधन', 'आदमी और इंसान', 'सच्चा झूठा', 'खिलौना', 'तेरे मेरे सपने' और 'हरे रामा हरे कृष्णा' समेत कई फिल्में इनकी किटी में शामिल रहीं.
इनके फैशन सेंस को भी काफी सराहा जाता था. जिस तरह से एक्ट्रेस साड़ी ड्रेप करती थीं, हर ओर इसकी चर्चा होती थी. इन्हें 'मुमताज साड़ी' के नाम से भी जाना जाने लगा था. साल 1974 में एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी रचाई. इनकी दो बेटियां हैं.
नताशा माधवानी और तान्या माधवानी. नताशा ने फरदीन खान से शादी रचाई है. वहीं, तान्या माधवानी ने लंदन बेस्ड मार्को सीलिया से साल 2015 में शादी की. इनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम Leonidas और Kylian है.
कहने के लिए यह मुमताज की छोटी बेटी हैं, लेकिन सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अगर एक नजर डाली जाए तो यह बला की खूबसूरत हैं. ए-लिस्ट एक्ट्रेसेज को यह ग्लैमर में कड़ी टक्कर देती हैं.
फिटनेस के मामले में आगे रहती हैं. दो बच्चों की मां होने के बावजूद यह काफी फिट और ग्लैमरस हैं. सोशल मीडिया अकाउंट उनकी इन दोनों ही बातों का सबूत है.
हालांकि, तान्या माधवानी ग्लैमर इंडस्ट्री की चकाचौंध से कोसो दूर रहती हैं. इतनी उम्र होने के बावजूद तान्या माधवानी के चेहरे पर अलग ही नूर नजर आता है. कभी समंदर किनारे बिकिनी पहने तो कभी शॉर्ट ड्रेसेस में तान्या अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती नजर आती हैं.
फैन्स भी तान्या की खूबसूरती पर मर मिटते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो तान्या माधवानी को परवीन बाबी और जीनत अमान से कंपेयर किया जाता है. दोनों ही एक्ट्रेसेज अपने जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेसेज रही हैं.
तान्या माधवानी की ग्लैमरस फोटोज पर फैन्स कॉमेंट्स की झड़ी लगा रहे हैं. कोई फायर तो कोई हार्ट इमोजी बनाकर उनपर प्यार लूटाता नजर आता है.