scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

रजनीकांत से ज्यादा फीस लेते हैं Thalapathy Vijay, जानें करोड़ों के मालिक की क्या है नेट वर्थ?

थलपति विजय
  • 1/9

Thalapathy Vijay Net Worth: जोसेफ विजय चंद्रशेखर को थलपति विजय (Thalapathy Vijay) के नाम से फैन्स बुलाते हैं. तमिल फिल्म इंडस्ट्री के यह इन्फ्लूएंशियल एक्टर्स में शुमार हैं. दो दशक का इनका फिल्मी दुनिया में करियर रहा है. 

थलपति विजय
  • 2/9

इस करियर में एक्टर ने करीब 65 फिल्में की हैं और हर फिल्म लगभग हिट हुई है. कुछ ने तो रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली है. थलपति विजय केवल एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि डांसिंग में भी माहिर हैं. 

थलपति विजय
  • 3/9

लाखों-करोड़ों फैन्स के यह दिल में बसते हैं. क्या आप जानते हैं कि थलपति विजय इंडियन सिनेमा में सबसे रहीस एक्टर हैं? थलपति विजय एक लग्जूरीयस लाइफ जीते हैं. 

Advertisement
थलपति विजय
  • 4/9

इन्हें सालाना इनकम के आधार पर कई बार फोर्ब्स इंडिया 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट में जगह मिली है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बीस्ट' विजय ने 100 करोड़ फीस लेकर साइन की थी. फिल्म रिकॉर्ड तोड़ बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. 

थलपति विजय
  • 5/9

एक फिल्म के लिए थलपति विजय करोड़ों में फीस लेते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत को भी इस मामले में पछाड़ दिया है. रजनीकांत ने फिल्म 'दरबार' के लिए लगभग 90 करोड़ रुपए चार्ज किए थे. 

थलपति विजय
  • 6/9

विजय कई बड़ी कंपनियों के लिए ऐड करते हैं. हर साल केवल ऐड से ही थलपति विजय 10 करोड़ रुपये कमा लेते हैं. आईपीएल में खेलने वाली क्रिकेट टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रचार थलपति विजय करते नजर आते हैं. 

थलपति विजय
  • 7/9

रिपोर्ट के मुताबिक, थलपति विजय की नेट वर्थ 410 करोड़ रुपये है. हर साल यह 100-120 करोड़ की कमाई करते हैं. वह भी केवल फिल्म और ऐड से. थलपति विजय के कार कलेक्शन की बात करें तो इनके पास रोल्स रॉयस घोस्ट है, जिसकी कीमत छह करोड़ रुपये है. 

थलपति विजय
  • 8/9

आओडी ए8 है, जिसकी कीमत 1.38 करोड़ रुपये है. बीएमडब्ल्यू सीरीज 5 है, जिसकी कीमत 75 लाख रुपये है. बीएमडब्ल्यू एक्स6 है, जिसकी कीमत 90 लाख रुपये है. मिनी कूपर है, जिसकी कीमत 35 लाख रुपये है. 

थलपति विजय
  • 9/9

विजय, चेन्नई में अपनी फैमिली के साथ एक आलीशान बंगले में रहते हैं. यह घर काफी बड़ा है. हर तरह की लग्जरी आपको इस घर में दिख जाएगी. कई नौकर हैं जो विजय के घर की देखभाल करते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement