scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

ये है मनोज बाजपेयी की फैमिली मेन 2 के शानदार कास्ट, जानें एक्टर्स की डिटेल

द फैमिली मैन 2 स्टार्स
  • 1/11

मनोज बाजपेयी द फैमिली मैन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस सीरीज में कई फेमस स्टार्स जैसे शरद केलकर, प्रियमणि, सामंथा अक्किनेनी सन्नी हिंदुजा जैसे सितारे हैं. आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में.

द फैमिली मैन 2 स्टार्स
  • 2/11

सबसे पहले बात करते हैं मनोज बाजपेयी की. मनोज बायपेयी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. उन्हें अपने काम के लिए नेशनल अवॉर्ड, फिल्म फेयर अवॉर्ड, एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड मिल चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. सत्या, प्रेम कथा, शूल, फिजा, पिंजर, वीर जारा, राजनीति, ट्रैफिक, सरकार 3, मिसिंग, सूरज पर मंगल भारी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.    

द फैमिली मैन 2 स्टार्स
  • 3/11

प्रियामणि साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्होंने तमिल ,तेलुगू, कन्नड़ के अलावा  हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. मणिरत्नम के निर्देशन वाली बॉलीवुड फिल्म 'रावण'में प्रियामणि  ने अभिषेक बच्चन की बहन का किरदार निभाया था.  2006 में तमिल फिल्म 'पारुथीवीरन' के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था.  2003 में तेलुगु फिल्म 'एवारे अतागाडू' से उन्होंने करियर शुरू किया. लेकिन उन्हें स्टारडम मिला फिल्म 'पेल्लैना कोठालो' से, जो सुपरहिट साबित हुई. 

Advertisement
द फैमिली मैन 2 स्टार्स
  • 4/11

सामंथा अक्किनेनी साउथ की पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने अदाकारी की दम पर कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.  फिल्मों में आने से पहले सामंथा ने पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम मॉडलिंग असाइंमेंट शुरू कर दिए थे.  उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू फिल्म Ye Maaya Chesave (2010) से किया था.  वो Dookudu (2011), Seethamma Vakitlo Sirimalle Chettu (2012), Attarintiki Daredi (2013), Kaththi (2014) जैसी फिल्मों में नजर आईं.  पर्सनल लाइफ में वो सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य की पत्नी हैं.

द फैमिली मैन 2 स्टार्स
  • 5/11

सनी हिंदुजा ने साल 2010 में फिल्म शापित से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. सनी बॉलीवुड फिल्मों मर्दानी 2, ब्रिज मोहन अमर रहे, पिंकी मेमसाब और जामुन में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने जाकिर खान की वेब सीरीज चाचा विधायक हैं हमारे 2, रसभरी, मुम भाई में भी काम किया है. 

द फैमिली मैन 2 स्टार्स
  • 6/11

शरद केलकर की बात करें वो हिंदी फिल्मों के साथ-साथ मराठी फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं.  वो हलचल, 1920: Evil Returns, हीरो, भूमि, हाउसफुल, तानाजी, लक्ष्मी बॉम्ब जैसी फिल्मों में नजर आए. उन्होंने टीवी में भी काम किया है. 
 

द फैमिली मैन 2 स्टार्स
  • 7/11

अश्लेषा ठाकुर ने कई विज्ञापनों में काम किया है. उन्होंने 2017 में कलर्स टीवी पर शक्ति अस्तित्व के एहसास की से शुरुआत की थी. उन्होंने उसी साल जीना इसी का नाम है से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.  'द फैमिली मैन' में मनोज बाजपेयी और प्रियमणि की बेटी 'धृति' की भूमिका निभाती हैं.

द फैमिली मैन 2 स्टार्स
  • 8/11


दर्शन कुमार ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उन्होंने मेल लीड के तौर पर मैरी कॉम से डेब्यू किया था. इसमें प्रियंका उनके अपोजिट रोल में थीं.  वो 2003 में सलमान खान की फिल्म तेरे नाम में भी नजर आ चुके हैं.

द फैमिली मैन 2 स्टार्स
  • 9/11


शहाब अली ने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी काम किया है. वो सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ में भी नजर आए थे. द फैमिली मैन में भी उनका अहम रोल था.

Advertisement
द फैमिली मैन 2 स्टार्स
  • 10/11


शारिब अली को द फैमिली मैन से खूब सुर्खियां मिली. अब इसके दूसरे पार्ट में भी हैं. वो 2012 की फिल्म फिल्मिस्तान में नजर आए थे. वो जब तक है जान में भी सपोर्टिंग रोल प्ले करते दिखे थे. उन्होंने वूट की वेब सीरीज असुर में भी काम किया है.

द फैमिली मैन 2 स्टार्स
  • 11/11


माइम गोपी तमिल सिनेमा का पॉपुलर नाम हैं.  वो Kannum Kannum, द्रोही, मद्रास, मारी, माया, Ennamo Nadakkudhu, Gethu, Uriyadi, Kabali, Adanga Maru जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
 

Advertisement
Advertisement