मनोज बाजपेयी की सीरीज द फैमिली मैन में साजिद का किरदार निभाने वाले एक्टर शाहब अली फैंस के बीच फेमस हो गए हैं. अब शाहब अली ने बताया है कि इस सीरीज में काम करने से पहले वह आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे थे. उनकी हालत इतनी खराब थी कि उन्हें अपना मुंबई वाला फ्लैट खाली करके दिल्ली जाना पड़ा था.
एक इंटरव्यू में शाहब अली ने बताया है कि वह एक साधारण परिवार से आते हैं. उन्हें आर्थिक स्थिरता तब मिली थी जब उन्होंने स्टेज प्रोडक्शन - जंगूरा और मुगल-ए-आजम में काम किया था.
न्यूज 18 से बात करते हुए शाहब अली ने कहा, 'द फैमिली मैन के रिलीज होने से पहले मैं बहुत मुश्किल परिस्थिति में था. मेरा सारा काम बंद हो गया था और मुझे अपना मुंबई वाला फ्लैट खाली करके वापस घर आना पड़ा था. अभी भी मैं अपने घर पर ही हूं. अब द फैमिली मैन रिलीज हो गई है, अब चीजें बदलेंगी.'
शाहब ने आगे कहा, 'मैं साधारण बैकग्राउंड से आता हूं. आर्थिक रूप से चीजें मेरे लिये हमेशा से मुश्किल थीं. आज भी वैसे ही है. हर चीज मेरे आने वाले काम पर निर्भर करती है. मेरे काम के बाद मुझे और काम मिलना जरूरी है. अगर ऐसा होता है तो सबकुछ सही रहेगा.'
उन्होंने कहा, 'मेरे दोनों म्यूजिकल शोज की वजह से मुझे स्थिरता मिली थी. मैं अपने परिवार को भी संभाल रहा था और सपने को भी जी रहा था. मैं मुंबई जाना चाहता था लेकिन जानता था कि मैं वहां रहना अफोर्ड नहीं कर पाऊंगा.'
शाहब अली के मुताबिक, 'मुंबई से दिल्ली वापस आना मेरे लिए बहुत बड़ा कदम था. मैं शिफ्ट इसलिए कर पाया क्योंकि मेरे म्यूजिकल से मुझे स्थिरता मिली थी. द फैमिली मैन ने भी मुझे उम्मीद दे दी है.'
द फैमिली मैन में शाहब अली के अलावा सामंथा अक्किनेनी और दर्शन कुमार ने निगेटिव रोल निभाए हैं. इससे पहले एक इंटरव्यू में शाहब अली ने बताया था कि उनके किरदार साजिद और सामंथा के किरदार राजी के बीच एक रोमांटिक ट्रैक शो में होने वाला था, जिसे डिलीट किया गया था.
शाहब अली ने कहा था, 'हमने कुछ ऐसे सीन्स फिल्माए थे जिनमें दिखाया गया कि उन दोनों को शो के अंत तक आते-आते प्यार हो जाता है. लेकिन वो सीन्स मेकर्स या फिर प्लेटफॉर्म को सही नहीं लगे तो उन्हें एडिट कर दिया गया. शो से बहुत सारे सीन्स हटाए गए हैं तो यह कोई बड़ी बात नहीं है. यह प्रोसेस का हिस्सा है.'
बता दें कि द फैमिली मैन 2 मनोज बाजपेयी की सीरीज है. इसका पहला सीजन 2019 में आया था. मनोज बाजपेयी इस सीरीज में एक भारतीय स्पाई का किरदार निभा रहे हैं, जिसका परिवार उसके पेशे की असलियत नहीं जानता. इस सीरीज के दोनों सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.