scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

ये हैं रूस की 5 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस, ग्लैमरस अंदाज से बिखेरती हैं जलवे

Renata Litvinova
  • 1/9

क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की तरह रशियन सिनेमा और वहां की एक्ट्रेसेस को भी दुनियाभर में पसंद किया जाता है. रूस की कई एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. आइए आपको रूस की 5 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं. 
 

Svetlana Ustinova
  • 2/9

Svetlana Ustinova

Svetlana Ustinova रूस की एक ऐसी खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, जो एक्सीडेंटली अदाकारा बनी हैं. साल 2005 में जब वो मॉस्को में पढ़ाई कर रही थीं, तब उन्हें रूसी हिप-हॉप ग्रुप के लिए म्यूजिक वीडियो में काम करने का ऑफर मिला था. इसके बाद वो फेमस रूसी रैपर Detsl के लिए एक दूसरी म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं.  

Svetlana Ustinova
  • 3/9

इस तरह से Svetlana Ustinova का एक्ट्रेस बनने का सफर शुरू हुआ. वे एक्टिंग के साथ एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर आप उनकी स्टनिंग तस्वीरें देख सकते हैं. 
 

Advertisement
Anna Chipovskaya
  • 4/9

Anna Chipovskaya
Anna Chipovskaya भी रूस की एक शानदार और खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार हैं. Nikita Khrushchev के शासन के दौरान सोवियत संघ के जीवन पर बेस्ड एक टीवी सीरीज The Thaw में उनके रोल ने खूब चर्चा बटोरी थी. इस सीरीज में काम करके रूस में वो काफी फेमस हो गई थीं. वे एक्टिंग के साथ सिंगिंग में भी माहिर हैं.
 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anya Chipovskaya (@chi_pa)

Anna Chipovskaya
  • 5/9

एक्ट्रेस को क्लब जाना और अपनी जिंदगी को खुलकर जीना काफी पसंद है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं बहुत ज्यादा काम करती हूं, पढ़ती हूं, फिल्में देखती हूं, तो कभी-कभी हैंगआउट क्यों नहीं कर सकती?

इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की लाइफस्टाइस से जुड़े कई फोटोज आपको दिख जाएंगे, जिसमें वो अपनी लाइफ के हर मोमेंट को खास बनाती हुई देखी जा सकती हैं. 

Irina Gorbacheva
  • 6/9

Irina Gorbacheva
रूसी सिनेमा में Irina Gorbacheva एक जाना-माना नाम हैं. फिल्म Arrhythmia में काम करने के बाद एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी ने ऊंची उड़ान उड़ी थी. इस फिल्म से पहले भी एक्ट्रेस अपनी फनी और डेयरिंग इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती थीं. वे अक्सर ही नो मेकअप लुक में अपनी फोटोज फैंस संग शेयर करती हैं और अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. 

साल 2016 में उन्हें GQ Russia’s Woman of the Year अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उन्हें रूस की बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड के खिताब से भी नवाजा जा चुका है. 

Svetlana Khodchenkova
  • 7/9

Svetlana Khodchenkova
रूस की इस एक्ट्रेस को एक्टिंग की दुनिया में कई सालों का एक्सपीरियंस है. वे अपने करियर में कई अलग-अलग तरह के रोल्स कर चुकी हैं. Svetlana Khodchenkova रूस की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती है. रूसी सिनेमा में अपनी दमदार पहचान बनाने के बाद उन्हें हॉलीवुड से भी कई ऑफर मिले. फॉरेन डायरेक्टर्स के बीच वे सबसे पॉपुलर रूसी एक्ट्रेस हैं. वे इटालियन, ब्रिटिश, रशियन-अमेरिकन फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 

Renata Litvinova
  • 8/9

Renata Litvinova
रूसी सिनेमा की डीवा कही जाने वाली Renata Litvinova अपने ग्रेस के लिए जानी जाती हैं. आप इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की सुपर गॉर्जियस तस्वीरें देख सकते हैं. उनके ज्यादातर लुक्स ब्लैक एंड व्हाइट से इंस्पायर होते हैं. साल 2018 में Christian Dior ने Renata के साथ ब्रांडेड परफ्यूम बनाने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. 

Svetlana Khodchenkova
  • 9/9

(Photo Credit - Celebs Instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement