अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी की हाल ही में बिजनेसवुमन कृशा शाह संग 20 फरवरी को शादी हुई है. सोशल मीडिया पर अनमोल और कृशा की शादी की कई फोटोज और वीडियोज वायरल हुए थे.
टीना अंबानी ने भी कई पोस्ट्स और वेडिंग सेलिब्रेशन्स की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. एक बार फिर उन्होंने अपने बेटे अनमोल और बहू कृशा पर प्यार लुटाते हुए शादी की फोटोज शेयर की हैं.
इन फोटोज की खास बात यह है कि इस वेडिंग एल्बम में पूरा बच्चन परिवार साथ नजर आ रहा है. एक फोटो में नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी, अनमोल और कृशा का फेरों के लिए गठबंधन करती नजर आ रही हैं.
सिल्वर लहंगे में ईशा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, अनमोल और कृशा एक-दूसरे को देखते नजर आ रहे हैं. इनमें कुछ फोटोज फेरों के दौरान की भी रहीं. टीना अंबानी और अनिल अंबानी बेटे और होने वाली बहू कृशा पर फूल बरसाते दिखाई दिए.
हवन कुंड के पास खड़े होकर पूरा बच्चन परिवार अनमोल और कृशा के साथ फोटो क्लिक कराता नजर आया. टीना अंबानी ने फोटोज शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, "अनमोल और कृशा की जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू हो चुका है. दोस्तों और परिवार वालों की दुआओं से दोनों खुश हैं. आप वेडिंग एल्बम देख सकते हैं."
इसके साथ ही टीना अंबानी ने लाल रंग की हार्ट इमोजीज भी बनाई हैं. टीना अंबानी की बहू के बारे में बात करें तो वह पेशे से मुंबई बेस्ड बिजनेसवुमन हैं. यह परिवार में सबसे छोटी हैं.
इनका एक बड़ा भाई और एक बहन है. कृशा की मां पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. कुछ छह महीने पहले ही कृशा ने अपने पिता निकुंज शाह को खोया है. कृशा शाह, अपने भाई की कंपनी 'सिस्को' की को-फाउंडर भी हैं.
यह एक रेप्यूटेड बिजने फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. कृशा के शादी के जोड़े के बारे में अगर बात करें तो इस दौरान उन्होंने लाल रंग का हैवी वर्क वाला लहंगा पहना था. कुंदन की जूलरी और हाथों में चूड़ा और कलीरें पहने थे.
वहीं, अनमोल अंबानी ने सफेद शेरवानी और सिर पर पिंक पगड़ी बांधी हुई थी. अनमोल और कृशा की शादी में जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, श्वेता बच्चन, अभिषेक बच्चन, नव्या नवेली नंदा, आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन शामिल हुए थे. (फोटो क्रेडिट- tinaambaniofficial, इंस्टाग्राम)