बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही बेटे को जन्म दिया है. बेटे के जन्म के बाद से नुसरत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.
अब नुसरत ने फर्स्ट पब्लिक अपीरियंस भी दी है. हाल ही में वो एक इवेंट में नजर आईं. यहां उन्होंने अपने बेटे के बारे में भी बात की. साथ ही बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं.
जब नुसरत से पूछा गया कि वो कब उनके बेटे की झलक दिखाएंगी? इस पर उन्होंने कहा- आपको ये उनके पापा से पूछना चाहिए. वो किसी को भी उन्हें देखने नहीं देते.
आगे नुसरत ने डायटिंग को लेकर कहा कि वो किसी डाइट पर नहीं है. क्योंकि उन्हें अपने बेटे को फीड कराना होता है. नुसरत ने बताया कि उनका बेटा बिल्कुल ठीक है.
बेबी के नाम को लेकर एक्ट्रेस बोलीं बहुत सारे नाम हैं. हर कोई अलग नाम से बुलाता है. मैं उसे ईशान बुलाती हूं. बता दें कि 26 अगस्त को नुसरत ने बेटे को जन्म दिया था.
अपने काम और सेहत पर एक्ट्रेस ने कहा- मैं बिल्कुल ठीक हूं. अगर मैं ठीक नहीं होती तो मैं यहां नहीं होती. मैं काम के बारे में अभी नहीं सोच सकती. मैं रात में ठीक सो नहीं पा रही हूं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो नुसरत जहां ने 2019 में तुर्की में बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ शादी की थी. हालांकि, 2021 में वो अलग हो गए. नुसरत ने कहा था कि उनकी शादी हिंदू मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर नहीं हुई है इसलिए ये शादी मान्य ही नहीं है. वहीं निखिल जैन से जब नुसरत की प्रेग्नेंसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि नुसरत प्रेग्नेंट है या नहीं. और अगर नुसरत प्रेग्नेंट हैं भी तो उन्हें नहीं पता कि बच्चा किसका है क्योंकि वो दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं.