scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

सपना चौधरी से कम नहीं इन हरियाणवी डांसर्स का जलवा, स्टेज शोज में मचता है धमाल

सपना चौधरी
  • 1/8

बॉलीवुड की चकाचौंध और ग्लैमर से तो आप वाकिफ ही होंगे. बॉलीवुड से परे अगर आप दूसरी रीजनल इंडस्ट्रीज पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि वहां भी ग्लैमर और ब्यूटी की कमी नहीं है. हरियाणवी इंडस्ट्री को ही ले लीजिए. यहां की मॉडल्स और स्टार स्टेज डांसर किसी सेलब्रिटी से कम लाइफस्टाइल नहीं जीती हैं. हरियाणा की स्टार डांसर का जिक्र सुनकर आपके जहन में सपना चौधरी ही आती होंगी. लेकिन जनाब सपना के अलावा भी यहां कई डांसर हैं जो फैंस के बीच काफी फेमस हैं.

सपना चौधरी
  • 2/8

अपनी इस रिपोर्ट में जानते हैं हरियाणा की उन स्टार डांसर्स के बारे में जो लाइमलाइट में रहती हैं. स्टेज शोज में उनकी जबरदस्त डिमांड है. उनके शोज में लोगों की भारी भीड़ जुटती है. ऊपर से सोने पे सुहागा है इनका डांस, जो किसी को भी झूमने पर मजबूर कर दें.

सपना चौधरी
  • 3/8

सपना चौधरी
हरियाणा की आन बान और शान सपना चौधरी के डांस के लाखों दीवाने हैं. तेरी आंख्या का यो काजल, गजब या घाघरा...सपना चौधरी के स्टेज शोज में जमकर धमााल होता है. डांस के दीवानों के लिए सपना के शोज एकदम परफेक्ट प्लेस हैं. सपना चौधरी सालों से हरियाणवी इंडस्ट्री से जुड़ी हैं. हर महीने सपना के गाने रिलीज होते हैं. हरियाणवी इंडस्ट्री में सपना का कद काफी ऊंचा है. सपना के गानों पर फैंस थिरके बिना नहीं रह पाते हैं.

Advertisement
अंजलि राघव
  • 4/8

अंजलि राघव
अंजलि राघव हरियाणवी इंडस्ट्री की पॉपुलर मॉडल हैं. अंजलि के सोशल मीडिया पर भारी मात्रा में फॉलोअर्स हैं. डांसिंग में अंजलि को जैसे महारथ हासिल हो. अंजलि राघव के शोज में आने वाली भीड़ उनके फैंडम के बारे में बताती है. डीजे पे Banadi, चुटकी बजाना छोड़ दे,  इश्क जैसे उनके कई गाने हैं जो फैंस के बीच पॉपुलर हैं. बचपन से ही अंजलि ने डांस सीखना शुरू कर दिया था. 

पूजा  हुडा
  • 5/8

पूजा हुड्डा
मॉडल और एक्ट्रेस पूजा हड्डा लंबे समय से हरियाणवी इंडस्ट्री में बनी हुई हैं. पूजा अपने  शानदार डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाती है. रोहतक में पली बढ़ी पूजा बचपन से पैशनेट डांसर हैं. वे हरियाणवी सिनेमा का पॉपुलर फेस हैं. शादीशुदा और एक बच्चे की मां होने के बावजूद पूजा डांसिंग और एक्टिंग के लिए वक्त निकाल लेती हैं. 2010 में उनका करियर शुरू हुआ  था. पूजा के पॉपुलर गानों में लंबी लंबी छोरी, थार, छोड़ दे  गुंडागर्दी शामिल हैं.

आरसी उपाध्याय
  • 6/8

आरसी उपाध्याय
हरियाणा की जानी मानी सिंगर आरसी उपाध्याय को अर्शी के नाम से भी लोग जानते हैं. फिटनेस और डांसिंग से आरसी उपाध्याय को खासा लगाव है. आरसी उपाध्याय के डांसिंग मूव्स फैंस को भी झूमने को मजबूर करते हैं. 

गोरी नगोरी
  • 7/8

गोरी नागोरी

गोरी नागोरी राजस्थान-हरियाणा की पॉपुलर म्यूजिकल आर्टिस्ट हैं. उनके गाने यूथ के बीच वायरल रहते हैं. इंस्टा पर गोरी नागोरी के गानों पर रील्स देखने को मिल जाएंगे. वे राजस्थान की रहने वाली हैं. उन्हें राजस्थान की क्वीन भी कहा जाता है. वे सिंगर भी हैं और डांसिंग में भी उनका कोई सानी नहीं. 9 साल की उम्र से वे डांसिंग कर रही हैं. गोरी नागोरी कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं. उन्हें हरियाणा की शकीरा का टैग मिला हुआ है. 

गोरी नगोरी
  • 8/8

हालांकि उनके गानों पर विवाद भी होता है. कई दफा उनके गानों पर बोल्ड और अश्लील होने का आरोप लगा है. लेकिन गोरी नागोरी को आलोचनाएं इफेक्ट नहीं करतीं. सफलता के रास्ते में वे ट्रोलिंग से परेशान नहीं होतीं. वे कई स्टेज शोज में सपना चौधरी संग डांस कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement