पिछले कुछ समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री फिटनेस को लेकर काफी सजग हुई है. कई एक्टर्स भी नए ट्रांसफोर्मेशन के साथ अपने फैंस को सरप्राइज करते रहे हैं. इन स्टार्स में कुछ फिटनेस फ्रीक होते हैं, तो वहीं कुछ अपने बढ़ते वजन को मिलती आलोचनाओं से परेशान होकर ट्रांसफोर्मेशन का रूख अपनाते हैं. जिम में घंटो पसीने बहाने और अजीबो-गरीब डायट प्लांस को झेलते हुए इन स्टार्स के ट्रांसफोर्मेशन की कहानी सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे.
अदनान सामी
अपनी दिलकश आवाज से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले अदनाम सामी अपनी वजन की वजह से भी काफी चर्चा में रहे थे. लगातार मिल रही क्रिटिसिज्म से तंग आकर अदनान हैंडसम हंक के रूप में नजर आए थे. अदनान के इस ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस समेत उनके आलोचकों को भी हैरान कर दिया था. अदनान की तरह ही बॉलीवुड में ऐसे कई और स्टार्स हैं, जिन्होंने ट्रांसफोर्मेशन कर फैंस को सरप्राइज कर दिया था. आईए जानते हैं..
सोनाक्षी सिन्हा आज भी कई बार बॉडी शेमिंग का शिकार होती रहती हैं. अपने डेब्यू से पहले सोनाक्षी ने अच्छा खासा वजन घटाया था. उनके वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन ने कईयों को प्रेरित किया था.
अपने किरदारों में जी जान लगा देने वाले रणदीप हुड्डा ने सरबजीत के दौरान भी कुछ ऐसा ही किया. रणदीप ने इस किरदार के लिए एक महीने में 20 किलो वजन घटा लिए थे. रणदीप के इस लुक को जबरदस्त सराहना मिली थी.
पूरी इंडस्ट्री में सलमान खान अपने बॉडी के प्रति डेडिकेशन के लिए पहचाने जाते हैं. सलमान ने अपने कई समकालिनों को एक्सरसाइज के लिए प्रेरित भी किया है. फिल्मों में अपने किरदार के लिए सलमान आए दिन बॉडी घटाते-बढ़ाते रहते हैं. उनका हर ट्रांसफॉर्मेशन चर्चा का विषय रहता है.
आलिया भट्ट आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. बॉलीवुड में अपने डेब्यू से पहले आलिया काफी गोल-मटोल हुआ करती थीं. डेब्यू के कुछ सालों बाद ही आलिया अब फिटेस्ट एक्ट्रेस बन चुकी हैं.
एक समय में अर्जुन कपूर की गिनती इंडस्ट्री के सबसे मोटे किड स्टार में हुआ करती थी. अर्जुन खुद अपनी बॉडी वेट से शर्मिंदा थे कि वे किसी लड़की को प्रपोज करने से पहले सौ बार सोचा करते थे. आज अर्जुन ने अपने इसी इनसिक्यॉरिटी पर काबू पा लिया है. अर्जुन को ट्रांसफॉर्मेशन के लिए सलमान खान ने इंस्पायर किया था.
मार्केटिंग से एक्टिंग की फील्ड में संयोगवश आई परिणीति चोपड़ा ने जब दावत ऐ इश्क में अपना वजन बढ़ाया, तो क्रिटिक्स ने उनकी एक्टिंग से ज्यादा उनके मोटापे का जिक्र किया था. बार-बार मिल रहे क्रिटिसिज्म से परेशान होकर परिणीति ने कुछ समय का ब्रेक लेकर अपने बॉडी पर काम किया. एक ट्रांसफॉर्म्ड बॉडी संग परिणीति की वापसी उस वक्त मीडिया की सुर्खियों में रही.
परफेक्शन के मामले में आमिर का कोई सानी नहीं. फिल्म दंगल में जिस तरह आमिर ने अपनी बॉडी को बढ़ते-घटते और घटते-बढ़ते क्रम में ट्रांसफॉर्म किया था, उसे देख हर कोई उनके डेडिकेशन का कायल हो गया था.
एक्टिंग में आने से पहले भूमि पेडनेकर यश राज की कास्टिंग टीम का हिस्सा थीं. भूमि उस वक्त थोड़ी मोटी हुआ करती थीं. फिल्म दम लगाकर हईशा के लिए भूमि को और वजन बढ़ाने पड़े थे. फिल्म के रिलीज होते ही भूमि फौरन शेप में आ गईं. भूमि के इस ट्रांसफॉर्मेशन ने कई यंगस्टर्स को इंस्पायर किया था.
जरीन खान के ट्रांसफोर्मेशन की कहानी हर किसी को इंस्पायर करती है. एक वक्त था जब जरीन अपने बढ़ते वजन की वजह से दोस्तों के बीच मजाक का टॉपिक रही हैं. फिल्म वीर में जब जरीन ने डेब्यू किया, तो उस वक्त भी वे एक्टिंग की कम वजन को लेकर ज्यादा चर्चा में रहीं. हालांकि जरीन कड़ी मेहनत और डायट के बाद शेप में आ गई हैं. बावजूद इसके सोशल मीडिया पर उन्हें अक्सर ट्रोल किया जाता रहा है.