वेब सीरीज उड़न पटोलास की बोल्ड और बिंदास नूर यानी आस्था सिदाना की जबरदस्त चर्चा हो रही है. आस्था को इस वेब सीरीज में उनके स्वैग और ग्लैमरस अदाओं ने मशहूर बना दिया है. आस्था का काम सीरीज में सबसे अच्छा था. बेधड़क और बेबाक आस्था को इस सीरीज में देखने के बाद आप भी उनकी अदाकारी के कायल हो जाएंगे.
इंडस्ट्री की स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस आस्था के करियर को उड़न पटोलास से फेम मिलने वाला है. अपनी खूबसूरती और ग्लैम अंदाज से फैंस को दीवाना बना देने वाली आस्था कौन हैं, जानते हैं. साथ ही आस्था के करियर प्रोफाइल पर भी एक नजर डालते हैं.
आस्था इंडियन मॉडल और एक्टर हैं. उन्होंने हिंदी फिल्म रनवे 34 से बॉलीवुड डेब्यू किया था. रनवे 34 में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे. आस्था ने इस मूवी में एयरहोस्टेस का रोल प्ले किया था. फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था. शायद ही आपने आस्था को नोटिस भी किया हो.
आस्था दिल्ली के कीर्ति नगर में पली बढ़ी हैं. उनकी स्कूलिंग भी दिल्ली से ही हुई. आस्था ने नोए़डा की एमिटी यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में बीबीए किया था. आस्था के पेरेंट्स एथलीट रहे हैं. आस्था का एक भाई भी है जिसका नाम मयंक सिदाना है.
ग्रैजुएशन खत्म होने के बाद आस्था ने मॉडलिंग शुरू की. 2012 में आस्था ने मिस इंडिया पीजेंट में पार्टिसिपेट किया था. वे टॉप 20 फाइनलिस्ट में शामिल रही थीं. आस्था को मिस Globetrotter और बेस्ट वॉक टाइटल मिला था. इसी साल वे मिस इंडिया वर्ल्ड सुपरमॉडल की विनर बनीं.
बतौर मॉडल आस्था ने कई नामी डिजाइनर्स संग काम किया है. फिटनेस शो को वे एंकर कर चुकी हैं. एक्टिंग में उम्दा आस्था एथलेटिक्स इवेंट्स में पाार्टिसिपेट किया करती थीं. वे काफी अच्छी डांसर भी हैं. आस्था जैसी वेब सीरीज में स्टाइलिश दिखी थीं. रियल लाइफ में भी वे ऐसी ही हैं.
आस्था के ग्लैमरस होने का सबूत उनका इंस्टा प्रोफाइल देता है. फिटनेस पर उनका काफी ध्यान है. आस्था अपने फिटनेस रूटीन को लेकर स्ट्रिक्ट रहती हैं. आस्था लुक्स और स्टाइल में बॉलीवुड डीवाज को कड़ी टक्कर देती हैं. वे बेहद फैशनेबल हैं.