इंडस्ट्री के अर्जुन रेड्डी उर्फ एक्टर विजय देवरकोंडा आज अपना जन्मदिन मना रहा हैं. आज के खास दिन पार्टी तो बनती है. विजय अपने खास दिन को करीबियों के साथ सेलिब्रेट तो कर ही रहे हैं, साथ ही उन्हें फैंस और सेलेब्स से ढेरों बधाइयां भी मिल रहे हैं. विजय देवरकोंडा के जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनके बारे में कुछ अनजानी बातें.
विजय देवरकोंडा का असली नाम देवरकोंडा विजय साई है. उनका जन्म हैदराबाद में हुआ था. उनके पिता का नाम गोवर्धन राव और मां का नाम माधवी है. उनका परिवार नगरकुरनूल के थुम्मानपेटा गांव से है. विजय के पिता टीवी सीरियल के डायरेक्टर हुए करते थे. लेकिन सफलता ना मिलने पर उन्होंने अपना काम छोड़ दिया है.
विजय ने पुट्टपर्थी के बोर्डिंग स्कूल श्री सत्या साई हायर सेकेंडरी स्कूल से 10वीं तक पढ़ाई की थी. उन्होंने कॉमर्स में बैचलर्स किया है. विजय देवरकोंडा का एक छोटा भाई है, जिसका नाम आनंद है. आनंद भी पेशे से एक्टर है.
अपने करियर की शुरुआत में विजय ने Nuvvila, Life is Beautiful और Yevade Subramanyam नाम की फिल्मों में छोटे किरदार निभाए थे. इसके बाद उन्हें फिल्म Pelli Choopulu में अपना पहला लीड रोल मिला. ये फिल्म सुपरहिट हुई और इसे Best Feature Film in Telugu और Best Screenplay (Dialogues) के नेशनल अवॉर्ड मिले थे.
इसके बाद आई वो फिल्म जिसने विजय देवरकोंडा की किस्मत बदलकर रख दी. 2017 में आई फिल्म अर्जुन रेड्डी में विजय देवरकोंडा ने इतनी बेमिसाल परफॉरमेंस दी थी कि उनकी पहचान ही इस किरदार के नाम से बन गई है. उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर - तेलुगू का अवॉर्ड तो मिला ही साथ ही उनके काम को दशक एक सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस में भी गिना गया.
अर्जुन रेड्डी के सक्सेस के बाद विजय ने Ye Mantram Vesave, Mahanati, Geetha Govindam, NOTA, World Famous Lover, Dear Comrade जैसी फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों में उनके काम को काफी पसंद भी किया गया था.
फिल्म डियर कॉमरेड में विजय देवरकोंडा, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ नजर आए थे. माना जाता है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. रश्मिका और विजय अक्सर साथ में घूमते और लंच-डिनर पर जाते नजर आते हैं. हालांकि अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है.
विजय देवरकोंडा एक बढ़िया एक्टर होने के साथ-साथ बढ़िया इंसान भी हैं. उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के समय मिडिल क्लास फंड की शुरुआत की थी. इसमें मिडल क्लास लोगों की मदद की गई थी. इसके अलावा उन्होंने The Deverakonda Foundation नाम से एनजीओ में खोला हुआ है. साथ ही 2019 में हुए पुलवामा अटैक से पीड़ित लोगों के परिवारों की भी मदद विजय ने की थी.
अपनी फिल्म अर्जुन रेड्डी और Yevade Subramanyam में काम के लिए विजय देवरकोंडा अवॉर्ड्स भी जीत चुके हैं. इसके अलावा गीता गोविन्दम फिल्म के लिए भी उन्हें बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स - तेलुगू का साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड मिल था.
इन दिनों विजय देवरकोंडा, समांथा रुथ प्रभु के साथ VD11 नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर शिव निर्वाण कर रहे है. साथ ही विजय बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. उनकी पैन इंडिया फिल्म लाइगर का इंतजार लंबे समय से हो रहा है. फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और रेसलिंग चैंपियन माइक टाइसन नजर आएंगे.
फोटो सोर्स: विजय देवरकोंडा ऑफिशियल इंस्टाग्राम