scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

कहां हैं बाहुबली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी? बैक टू बैक पिटीं फिल्में, टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में पिछड़ीं

अनुष्का शेट्टी
  • 1/10

तीखे तेवर, मिलियन डॉलर स्माइल और उम्दा एक्टिंग के लिए मशहूर साउथ इंडियन ब्यूटी अनुष्का शेट्टी हमेशा से फैंस की फेवरेट रही हैं. सिल्वर स्क्रीन पर उन्हें देखना लोगों के लिए ट्रीट जैसा है. लेकिन कभी साउथ की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार रहीं अनुष्का शेट्टी आज कहां गायब हैं? 2020 में उन्हें फिल्म साइलेंस में देखा गया था. इसके बाद से वे सिल्वर स्कीन पर नजर नहीं आई हैं. 

अनुष्का शेट्टी
  • 2/10

पर फैंस को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि उनकी अगली फिल्म मिस शेट्टी मिस्टर पोली शेट्टी अनाउंस हो गई है. ये मूवी इसी साल रिलीज होनी शेड्यूल है. इंस्टा पर अनुष्का ने मूवी के लुक पोस्टर्स शेयर किए हैं.

अनुष्का शेट्टी
  • 3/10

बाहुबली एक्ट्रेस के लिए इस मूवी का हिट होना बेहद जरूरी है. लगातार बैक टू बैक फ्लॉप मूवी दे रहीं अनुष्का का करियर डाउनफॉल पर है. उनकी बड़ी हिट में बाहुबली 2 शामिल है. इसके बाद से उनकी किसी मूवी को धमाकेदार रिस्पॉन्स नहीं मिला है.

Advertisement
अनुष्का शेट्टी
  • 4/10

बाहुबली जैसी मैसिव सक्सेस के बाद फैंस को अनुष्का के अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार था. मगर उनकी उम्मीदों पर बुरी तरह से पानी फिरा. अनुष्का शेट्टी की भागमती, निशब्दम/साइलेंस फ्लॉप रहीं.

अनुष्का शेट्टी
  • 5/10

बैक टू बैक फ्लॉप मूवीज देने से अनुष्का शेट्टी के करियर पर बुरा असर भी पड़ा है. कभी वे साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में शुमार थीं. लेकिन अब दूसरी हीरोइनें उनसे आगे निकल गई हैं. 

अनुष्का शेट्टी
  • 6/10

समांथा, नयनतारा, रश्मिका मंदाना, प्रियमणि... ये सभी करियर में अनुष्का से अच्छा कर रही हैं. कुछ फिल्मों के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी शिफ्ट हुई हैं. वहीं नयनतारा को देख लीजिए वे बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

अनुष्का शेट्टी
  • 7/10

अपने साथ की हीरोइनों में अनुष्का शेट्टी पिछड़ती दिख रही हैं. पहले फ्लॉप फिल्में देना, उसके बाद सोशल मीडिया एक्टिविटी भी कम होना. इन सबकी वजह से अनुष्का का फैंस के बीच बज भी कम हुआ है.

अनुष्का शेट्टी
  • 8/10

एक्ट्रेस फिल्म बाहुबली 2 की रिलीज के काफी वक्त तक प्रभास संग अफेयर और शादी को लेकर लाइमलाइट में रही थीं. लेकिन दोनों ही एक्टर्स ने इन खबरों को गलत बताया. आज आलम ये है कि फैंस ने दोनों का लिंकअप करना भी बंद कर दिया है.

अनुष्का शेट्टी
  • 9/10

बाहुबली फ्रेंचाइजी में अनुष्का ने डबल रोल प्ले किया था. उनके काम को इतना पसंद किया गया कि वे नॉर्थ इंडिया की भी फेवरेट बन गईं. एक्ट्रेस के बॉलीवुड डेब्यू की बात भी सुनने को मिली थी. मगर ये खबरें अफवाह साबित हुईं.

Advertisement
अनुष्का शेट्टी
  • 10/10

अनुष्का की हिट फिल्मों में साइज जीरो, बिल्ला, सिंघम, बाहुबली 1-2, डॉन, मिर्ची, रुद्रमादेवी, अरुंधति जैसी फिल्में शामिल हैं. देखते हैं आने वाले सालों में एक्ट्रेस फ्लॉप के ठप्पे को हिट में बदल पाती हैं या नहीं.

 

PHOTOS: Instagram

Advertisement
Advertisement