scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

फीस भरने के लिए किया स्ट्रिप, 7 साल रहीं नर्स, कैसे पोर्न इंडस्ट्री में Kendra Lust की हुई एंट्री?

केंड्रा लस्ट
  • 1/9

मशहूर पोर्न स्टार केंड्रा लस्ट सुर्खियों में छाई हुई हैं. जबसे केंड्रा लस्ट ने शाहरुख खान संग फिल्म डॉन 3 में काम करने की इच्छा जताई है, वे सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं. ये तो मालूम चल गया कि केंड्रा लस्ट किंग खान की दीवानी हैं, लेकिन इससे ज्यादा उनके बारे में अगर आप जानना चाहते हैं, तो ये रिपोर्ट आपके लिए है. 

केंड्रा लस्ट
  • 2/9

केंड्रा लस्ट का असली नाम Michele Anne Mason है. वे अमेरिकन पोर्न एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैं. अपने करियर की शुरुआत केंड्रा ने वेबकैम मॉडलिंग से की थी. साल 2012 में केंड्रा ने एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा. केंड्रा एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री का पॉपुलर अवॉर्ड XBIZ Award एक नहीं दो बार जीत चुकी हैं.
 

केंड्रा लस्ट
  • 3/9

केंड्रा कॉलेज में ट्यूशन फीस भरने के लिए स्ट्रिप किया करती थीं. केंड्रा ने डेढ़ साल तक स्ट्रिप कर ट्यूशन की फीस भरी थी. केंड्रा ने नर्सिंग में ग्रैजुशन किया है. सात साल तक केंड्रा ने नर्स की नौकरी की थी.

Advertisement
केंड्रा लस्ट
  • 4/9

पोर्न फिल्मों में आने से पहले केंड्रा ने तीन महीने वेबकैम मॉडलिंग की थी. मार्च 2012  में उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री में पैर जमाने की ठानी.  मार्च 2015 में केंड्रा ने ArchAngel प्रोडक्शंस के साथ 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. साल 2015 में केंड्रा ने टैलेंज एजेंसी सोसायटी 15 लॉन्च की थी. 

केंड्रा लस्ट
  • 5/9

केंड्रा ने 2016 में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. वे खुद की प्रोडक्शन कंपनी चलाती हैं  जिसका नाम Lust Army Productions है. केंड्रा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी एक पुलिस ऑफिसर से हुई है. इस शादी से उनकी एक बेटी है. उनके पति का नाम Chuck Mason है.

केंड्रा लस्ट
  • 6/9

केंड्रा का नाम रेसलर और एक्टर जॉन सीना के साथ भी जुड़ा था. दोनों का अफेयर होने की खबरें थीं. हालांकि केंद्रा और जॉन सीना ने कभी इन खबरों की पुष्टि नहीं की. 

केंड्रा लस्ट
  • 7/9


केंड्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टा पर 8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. केंड्रा की इंस्टा पर आप उनकी बोल्ड और सुपर सेंसेशनल तस्वीरें देख सकते हैं. केंड्रा अपनी फिटनेस के लिए काफी मशहूर हैं.

केंड्रा लस्ट
  • 8/9

केंड्रा की इंस्टा पर बिकिनी तस्वीरें देखने को  मिल जाएंगी. इन फोटोज में केंड्रा अपनी टोन्ड फिगर और कर्व्स को फ्लॉन्ट  करने से नहीं चूकतीं. केंड्रा की तस्वीर पोस्ट होते ही वायरल होने लगती है.

केंड्रा लस्ट
  • 9/9

PHOTOS: @kendralust

Advertisement
Advertisement
Advertisement