scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

कौन हैं अक्षय कुमार की बहन अल्का भाटिया? 15 साल बड़े लड़के से शादी करने पर नाराज था परिवार

अल्का भाटिया
  • 1/9

अक्षय कुमार अपनी छोटी बहन अल्का भाटिया से बेहद प्यार करते हैं. हर रक्षा बंधन पर अक्षय अल्का के साथ की एक तस्वीर जरूर पोस्ट करते हैं और रक्षा बंधन की मुबारकबाद देते हैं. 

अल्का भाटिया
  • 2/9

अक्षय कुमार के बारे में तो सभी जानते हैं, एक्टर सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं, वहीं उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी एक्ट्रेस रह चुकी है, फिलहाल ब्लॉगर हैं और मीडिया से खासा नाता रखतीं है. लेकिन अक्षय की बहन अल्का लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं.

अल्का भाटिया
  • 3/9

आइये आपको बताते हैं अल्का भाटिया से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें. शोबिज से दूर रहने वाली अलका उस वक्त चर्चे में आईं जब उन्होंने 40 की उम्र में शादी की थी, वो भी अपने से 15 साल बड़े बिजनेसमैन सुरेंद्र हीरा ननदानी से.

Advertisement
अल्का भाटिया
  • 4/9

अल्का और सुरेंद्र हीराननदानी दोनों की ही ये दूसरी शादी है. सुरेंद्र के पहली पत्नी प्रीती से 3 बच्चे हैं, नेहा ननदानी, कोमल ननदानी और हर्ष ननदानी. अल्का से शादी करने से पहली ही सुरेंद्र का तलाक हो चुका था. 

अल्का भाटिया
  • 5/9

अल्का की पहली शादी से एक बेटी है जिसका नाम सिमर भाटिया है. सिमर आजकल न्यू यॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं. पहली शादी से तलाक के बाद अलका अपने भाई और मां के साथ ही रहने लगी थीं. 

अल्का भाटिया
  • 6/9

अल्का के सुरेंद्र से शादी के फैसले से अक्षय कुमार काफी नाराज हुए थे, लेकिन बहन की जिद्द के आगे उन्हें मानना पड़ा. ये शादी हिंदू रीति-रिवाज से एक प्राइवेट सेरेमनी में संपन्न हुई थी. 

अल्का भाटिया
  • 7/9

हाउसवाइफ की लाइफ एंजॉय कर चुकीं अल्का भाटिया ने बिजनेस वर्ल्ड में फिल्म फगली से कदम रखा. अल्का ने ही इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था. अक्षय कुमार की मदद से अल्का अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं. 

अल्का भाटिया
  • 8/9

अक्षय कुमार की छोटी बहन अल्का भाटिया प्यार से अपने भाई को राजू कहकर बुलाती हैं. आपको बता दें कि अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है. 

अल्का भाटिया
  • 9/9

अल्का भाटिया ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के चांदनी चौक एरिया के एक छोटे से स्कूल की थी. इसके बाद पूरा परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था. अल्का ने अपना ग्रैजुएशन मुंबई से ही किया है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement