रामगोपाल वर्मा एक वक्त बॉलीवुड के उन डायरेक्टर्स में शामिल थे, जिनके साथ हर कोई काम करना चाहता था. मगर आज के रामगोपाल वर्मा, उनका काम, हरकतें देख कोई भी चौंक जाएगा. बार बार अपने एक्शन से सरप्राइज करने वाले रामगोपाल वर्मा ने फिर से ऐसा कारनामा कर दिया कि ट्रोल होने लगे. एक इंटरव्यू में वे एक्ट्रेस आशू रेड्डी के पैरों पर बैठे, फिर उनके पैरों की उंगलियों को चूमने लगे.
रामगोपाल वर्मा का ये डेंजरस इंटरव्यू वायरल हो रहा है. साथ ही वीडियो में नजर आई एक्ट्रेस आशू रेड्डी भी. इस रिपोर्ट में जानते हैं कौन है बोल्ड और ब्यूटीफुल आशू रेड्डी. जो रामगोपाल संग दिखकर लाइमलाइट में आ गई हैं.
आशू रेड्डी Dallas बेस्ड इंडियन सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. वे एक्ट्रेस भी हैं. इंस्टाग्राम पर आशू रेड्डी के 1.8M फॉलोअर्स हैं. एक्ट्रेस का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी ग्लैमरस तस्वीरों से भरा हुआ है. आशू की मदहोश कर देने वाली अदाओं पर फैंस फिदा रहते हैं.
आशू बड़ी तेलुगू इफ्लूएंसर्स में शुमार की जाती हैं. वे अक्सर अपने चैनल पर रामगोपाल वर्मा संग वीडियो शेयर करती हैं. आशू को साउथ सिनेमा की जूनियर समांथा के नाम से जाना जाता है. वे टीवी होस्ट भी हैं.
आशू की डेब्यू मूवी 2018 में आई थी. फिल्म का नाम चल मोहन रंगा था. एक्ट्रेस ने एमबीए की पढ़ाई की हुई है. ग्लैमरस आशू रेड्डी विवादों में भी रहती हैं. उनका रामगोपाल वर्माके साथ एक इंटरव्यू सामने आया था जिसमें दोनों के बीच हुई बातचीत ने टॉलीवुड इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी थी.
इंटरव्यू में आशू और रामगोपाल वर्मा ने सेक्स, पोर्न और पर्सनल लाइफ के बारे में बातें की थीं. वीडियो इस तरह से शूट किया गया कि एक्ट्रेस के कर्व्स फ्लॉन्ट हो रहे थे. दोनों के बीच हुए बोल्ड सवाल-जवाब सुनकर इंडस्ट्री के लोग हैरान हो गए थे.
इंटरव्यू की शुरूआत में आशू ने रामगोपाल वर्मा को उनकी thighs पर भद्दा कमेंट करने के लिए थप्पड़ भी मारा था. हालांकि ये थप्पड़ सीरियस नहीं था. बल्कि मजाक में किया गया था. अब एक बार फिर रामगोपाल और आशू रेड्डी के इंटरव्यू में तहलका मचा दिया है.
आशू तेलुगू इंडस्ट्री में काम करती हैं. वे बिग बॉस तेलुगू सीजन 3 का हिस्सा रही थीं. उनकी शो में शॉर्ट जर्नी रही थी. 5वें हफ्ते में वे शो से बाहर हो गई थीं. आशू खुद को ब्यूटी कंटेंट एक्टिविस्ट बताती हैं. आशू ने अपनी जर्नी की शुरूआत लिप सिंक वीडियोज (डबस्मैश, जोश, इंस्टाग्राम) को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके की थी.
आशू एक्टर और राजनेता पवन कल्याण की बड़ी फैन हैं. वे उन्हें भगवान मानती हैं. आशू ने पीठ पर पवन कल्याण के नाम का टैटू भी बनवा रखा है. आशू को गाड़ियों का शौक है. वे महंगी गाड़ियों की मालकिन हैं.
(Photos: Ashu Reddy Instagram)